---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RCB ने सिराज से तोड़ा था 7 साल का रिश्ता,  ‘कुर्बानी’ के पीछे की वजह सामने आई

RCB on release Mohammed Siraj: इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर क्यों आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था, इस सवाल का जवाब किसी और ने नहीं बल्कि आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने दिया है.

RCB on release Mohammed Siraj
RCB on release Mohammed Siraj

RCB on release Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 को खत्म हुए काफी दिन बीत चुके हैं. आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए अपना पहला खिताब जीतकर इतिहास रचा था. 18वें सीजन से पहले एक चौंकाने वाला फैसला हुआ था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. वो था आरसीबी द्वारा स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज को रिलीज किया जाना. इस फैसले से चलते पूरे 7 साल बाद सिराज और आरसीबी के रास्ते अलग हुए थे. तब से लेकर अब तक एक ही सवाल था कि आखिर क्यों सिराज को RCB ने छोड़ा? अब जाकर इस सवाल का जवाब मिला है, खास बात ये है कि ये जवाब भी आरसीबी की तरफ से आया है.

मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 से ठीक पहले रिलीज किए जाने और फिर मेगा ऑक्शन में उन पर बोली नहीं लगाने को लेकर अब आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट का बयान आया. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि आखिर सिराज को लेकर मैनेजमेंट में क्या बातचीत हुई थी और किस खिलाड़ी को लेने के लिए सिराज को छोड़ना पड़ा था.

---Advertisement---

इस खिलाड़ी को लेना चाहती थी आरसीबी

RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का असली टारगेट भुवनेश्वर कुमार थे. अगर सिराज को रोका जाता तो भुवी को खरीदना मुश्किल था. इसलिए आखिरकार ये फैसला किया गया कि सिराज को जाने देते हैं. मेगा ऑक्शन में RCB ने भुवी को 10.75 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा. ये डिसीजन सही साबित हुआ और भुवी ने 14 मैचों में 17 विकेट लेकर आरसीबी को पहला खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया.

हमने सबसे ज्यादा विचार सिराज को लेकर ही किया था- मो बोबाट

मो बोबाट ने बताया कि ‘सिराज ऐसा खिलाड़ी है जिसकी मैं काफी इज्जत करता हूं. उसे काफी पसंद करता हूं. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उसे अच्छा करते देखकर बढ़िया लगा. आईपीएल भी उसके लिए सही रहा था. वह शायद ऐसा खिलाड़ी था, जिसके लिए हमने सबसे लंबा विचार-विमर्श किया. भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को हासिल करना आसान नहीं होता है. हमने यह जांचने में काफी समय लिया कि क्या हमें उसे बनाए रखना है या रिलीज करना है, क्या उसके लिए ऑक्शन में जाना चाहिए, क्या राइट टू मैच इस्तेमाल होना चाहिए. हमने उसके बारे में हर संभावना पर बात की, लेकिन दोनों ही मुश्किल फैसले थे और अलग-अलग कारणों से हम आगे बढ़ना चाहते थे और नए के लिए कोशिश करनी थी.’

मेगा ऑक्शन में सिराज आए तो आरसीबी ने बोली भी नहीं लगाई थी

जब सिराज को रिलीज कर दिया गया तो वो मेगा ऑक्शन में आए. सभी टीमें सिराज के पीछे भागी थीं, लेकिन आरसीबी ने कोई बोली नहीं लगाई. आखिर में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया था. सिराज जीटी के भरोसे पर खरा उतरे और उन्होंने पूरे सीजन कमाल की बॉलिंग की. उनके नाम 15 मैचों में 16 विकेट थे. विकटों के हिसाब से उनके आईपीएल करियर का यह दूसरा बेस्ट प्रदर्शन था.

आरसीबी के लिए कितने विकेट लिए थे?

दाएं हाथ के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज साल 2018 में आरसीबी का हिस्सा बने थे. वो 2024 के सीजन तक खेले थे. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 83 विकेट लिए थे.वो टीम के स्टार बॉलर के तौर पर खेलते थे. वो इस लीग में अब दो टीमों के लिए खेल चुके हैं. दूसरी टीम जीटी है, जिसके लिए उन्होंने आखिरी सीजन खेला है. अब तक आईपीएल में उनके नाम 108 मैचों में 109 विकेट दर्ज हैं. सिराज एक मैच विनर बॉलर हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: U20 World Wrestling Championships 2025: भारत की पहलवान बेटी का बुल्गारिया में धमाका,  गोल्ड जीतकर लहराया तिरंगा

Asia Cup 2025: जिसके छूते ही दूर होती थी टीम इंडिया की थकान, उसकी BCCI से 15 साल बाद हुई छुट्टी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.