RR vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम जब 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शानदार शुरुआत मिली. 14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया है. बेहद कम उम्र में शतक जड़कर वैभव ने 6 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में सूर्यवंशी के सामने दिग्गज गेंदबाज भी एकदम बेबस नजर आए.
HUNDRED FOR VAIBHAV SURYAVANSHI 🔥🔥🙇
Vaibhav is just 14 years old, has created one of the finest moments in IPL History 🔥#Cricket #IPL2025 #Sportskeeda #RRvGT pic.twitter.com/AdwCXVLT2j---Advertisement---— Pradeep Sharma (@pksharma021) April 28, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास
14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 17 गेंदो में ही पचासा जड़ दिया है. जिसके साथ ही उन्होंने 4 बड़े रिकॉर्ड बन दिए. सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान रियान पराग के ही नाम था. जिन्होंने 17 साल की उम्र में ये कारनामा किया था. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अब सूर्यवंशी के नाम हो गया है. इससे पहले निकोलस पूरन ने 18 गेंदो में इस साल अर्धशतक जड़ा था. सूर्यवंशी इस मुकाबले में छक्कों की बारिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को भारत सरकार ने दिया बड़ा सम्मान, राष्ट्रपति के हाथों मिला अवॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के दूसरा सबसे तेज पचासा जड़ा है. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. वैभव सूर्यवंशी 37 गेंदो में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इस बल्लेबाज के नाम हो गया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल डेब्यू कर रही करीम जनत के एक ओवर में ही 30 रन जड़ दिया. सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ओवरऑल वो क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी को मिला 21 साल का नया स्टार, इंग्लैंड के लिए मचा चुका है कोहराम