RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल 2025 को ऐतिहासिक दिन बना दिया है. इस युवा खिलाड़ी के बल्ले से आए तूफान में गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाज बह गए. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव ने जब इतिहास रचा तो शांत माने जाने वाले राहुल द्रविड़ का भी रौद्र रूप दिखा. राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच द्रविड़ के शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Vaibhav Suryavanshi's knock made Rahul Dravid stand up from the wheelchair🫡
14 Year old Vaibhav Suryavanshi scores the fastest 100 by an Indian in IPL 🥶#RRvsGT | #VaibhavSuryavanshi | #GTvsRRpic.twitter.com/fpJyffKelA---Advertisement---— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 28, 2025
सूर्यवंशी के दीवाने हुए राहुल द्रविड़
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदो में जब अपना शतक पूरा किया तो हेड कोच राहुल द्रविड़ बेहद गुस्से में जश्न मनाते हुए नजर आए. हमेशा शांत स्वभाव में दिखने वाले द्रविड़ का रौद्र रूप देखकर सभी हैरान रह गए. द्रविड़ के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वैभव सूर्यवंशी ने 37 गेंदो में 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान 265.79 की शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सूर्यवंशी ने 7 चौके और 11 छक्के भी जड़े. वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है. वहीं इसके साथ ही सूर्यवंशी टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Magic Of Vaibhav Suryavanshi On Rahul Dravid 🔥🥵 #RRvsGT pic.twitter.com/9QXHhpJTde
---Advertisement---— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) April 28, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास
सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक और शतक दोनों ही जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अब सूर्यवंशी के नाम हो गया. इसके अलावा आईपीएल 2025 का भी सबसे तेज शतक इस खिलाड़ी ने बनाया है. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के दूसरा सबसे तेज पचासा जड़ा है. वहीं इस टीम के लिए सबसे तेज शतक भी इस खिलाड़ी ने जड़ा है.
ये भी पढ़ें: RR vs GT: राजस्थान में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, नहीं हो रहा किसी भी गेंदबाज का सम्मान
वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक और शतक दोनों जड़ दिया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इस बल्लेबाज के नाम हो गया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल डेब्यू कर रही करीम जनत के एक ओवर में ही 30 रन जड़ दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025, RR vs GT Highlights: वैभव सूर्यवंशी के तूफान में बह गई गुजरात टाइटंस, गिल की टीम को मिली शर्मनाक हार