पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे का भी पहला मुकाबला हार गई. इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अच्छा स्कोर भी किया लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. जिसके कारण ही उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है. फिलहाल बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर बवाल मचा हुआ है. जिस पर अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने भी विवादित बयान दे दिया है.
Basit Ali "Why did Babar play at number three? He came to open in the Champions Trophy. Where are those professors who said he should open? They should apologise to the nation. Nobody will come out now. Those who try to become cricket professors should be hit with boots" pic.twitter.com/S0aWHxqLWt
---Advertisement---— Syed Saad (@s_saad2004) March 30, 2025
बाबर आजम की बल्लेबाजी पोजीशन पर मचा बवाल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाया. जहां पर वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोबारा उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जिसके बारे में बोलते हुए बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘बाबर तीसरे नंबर पर क्यों खेले? वह चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने आए थे. वे प्रोफेसर कहां हैं जिन्होंने कहा था कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए? उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. अब कोई भी सामने नहीं आएगा. जो लोग क्रिकेट के प्रोफेसर बनने की कोशिश करते हैं, उन्हें जूते मारने चाहिए.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK को बीच मझधार में छोड़ आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी, गुस्से से झल्ला गई क्यूट फैन, वीडियो हुआ वायरल
पूर्व खिलाड़ियों पर भड़के बासित अली
कुछ पूर्व खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की तरफ इशारा करते हुए बासित अली ने कहा, ‘बाबर और रिजवान को ओपनर बनाने वाला व्यक्ति पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान की टीम एक फ्रेंचाइजी टीम बन गई है. यह वरीयताओं पर आधारित टीम है.’ अपने वीडियो में हालांकि बासित अली ने किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टरों पर है. जिन्होंने बाबर की बैटिंग पोजिशन बदलने का सुझाव दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्यों ऊपर बैटिंग करने नहीं आ रहे Ms Dhoni? CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई पूरी बात