Vijay Hazare Trophy के ‘सिक्सर किंग’ बने ऋतुराज गायकवाड़, सबसे तेज छक्कों का शतक लगाकर रचा इतिहास
Ruturaj Gaikwad: भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. गायकवाड़ विजय हाजरे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Ruturaj Gaikwad Record: भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज इस टूर्नामेंट में छक्कों के बादशाह बन गए हैं और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गायकवाड़ विजय हाजरे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को पीछे छोड़ दिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास
ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले 57 मैचों की 55 पारियों में 100 छक्के लगाने का कारनामा किया है. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कर्नाटक के मनीष पांडे को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 99 पारियों में 100 छक्के लगाए थे.
वहीं, ऋतुराज जल्द ही विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है, जिन्होंने 108 छक्के लगाए हैं. जबकि ऋतुराज 105 छक्के लगा चुके हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के
- मनीष पांडे – 108 छक्के (99 पारियां)
- ऋतुराज गायकवाड़ – 105 छक्के (55 पारियां)
- विष्णु विनोद – 92 छक्के (52 पारियां)
- युसूफ पठान – 91 छक्के (56 पारियां)
- ईशान किशन – 85 छक्के (50 पारियां)
शानदार फॉर्म में हैं ऋतुराज
ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन अब तक ऋतुराज ने 5 मैचों में 5 पारियों में 257 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा. इन पारियों में उन्होंने 28 चौके और 5 छक्के लगाए हैं.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका
ऋतुराज का बल्ला लगातार बोल रहा है और वह अपने फॉर्म से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं. लेकिन शानदार फॉर्म के बावजूद ऋतुराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. उन्होंने दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने रायपुर में सिर्फ 83 बॉल में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी.