पिछले 9 मैचों में 113.83 का औसत, 3 ताबड़तोड़ शतक, फिर भी टीम इंडिया में जगह को तरस रहा 28 वर्षीय खिलाड़ी
Team India: इंडिया ए के लिए खेलते हुए एक खिलाड़ी लगातार शानदार लय में नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दोनों मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की है. ये खिलाड़ी पिछले 9 मैचों में 113.83 की औसत से रन बना रहा है और 3 शानदार शतक बी जड़ चुका है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं....
Team India: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं. भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं ताकि भविष्य के लिए एक बेहतरीन टीम को तैयार किया जा सके. हालांकि, इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पा रहा है जो लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहा है. इस खिलाड़ी ने खेले पिछले 9 मैचों में 113.83 की शानदार औसत से रन बनाए हैं. कौन है ये 28 साल का खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
Ruturaj Gaikwad has been among the runs lately 👀🏏 pic.twitter.com/P1qggqSp2O
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2025
साल 2021 में ही हो गया था डेब्यू
रुतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 में टीम इंडिया की टी20 टीम में डेब्यू किया था और इसके बाद साल 2022 में उनको वनडे टीम में भी जगह मिली लेकिन ज्यादा दिनों तक वो टीम का हिस्सा नहीं रह पाए. वनडे में उन्होंने टीम के लिए 6 मैच खेले हैं तो वहीं टी20 में उन्होंने 23 मैच ही खेले हैं. फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं, जिसमें उनका बल्ला जमकर गरज रहा है.
गायकवाड़ का बल्ले से फॉर्म जारी
रुतुराज गायकवाड़ इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेल रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 117 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरे वनडे में भी उन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने खेले पिछले 9 मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 683 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं.
इंडिया ए के लिए खेलने से पहले वो महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे. वहां भी उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में सतक जड़ा था तो वहीं उससे पहले हुए केरल के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. गायकवाड़ अपने बल्ले से लगातार रनों की बारिश कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उनके बल्ले की गूंज सिलेक्टर्स तक कब पहुंचती है.