इंग्लैंड में डेब्यू करने से पहले ही इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, सामने आई बड़ी वजह
Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ 22 जुलाई को सरे के खिलाफ अपना काउंटी डेब्यू करने वाले थे, लेकिन इसके 3 दिन पहले ही उन्होंने यॉर्कशायर क्लब से नाम वापस ले लिया है.

Ruturaj Gaikwad: भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अपने डेब्यू से कुछ दिन पहले ही काउंटी चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है. ऋतुराज को यॉर्कशयार ने 5 मैचों के लिए साइन किया था और वे 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले थे.
हालांकि, अब गायकवाड़ यॉर्कशयार के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. क्लब ने इस बात की पुष्टि कर दी है. गायकवाड़ के इस फैसले से यॉर्कशायर की तैयारियों को जरूर झटका लगा होगा.
ऋतुराज ने क्यों वापस लिया नाम?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए थे और चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हालांकि, चोट से उबरने के बाद 28 साल के गायकवाड़ को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
इसके बाद फैंस को काउंटी क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अचानक से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. यॉर्कशायर ने गुरुवार को ऋतुराज गायकवाड़ के हटने की पुष्टि की और केवल इतना कहा कि वह “निजी कारणों” से क्लब में शामिल नहीं होंगे. इसके बाद क्लब गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुट गया है.
Ruturaj Gaikwad opts out from the 2025 season for Yorkshire due to personal reasons. pic.twitter.com/MRVuCxp8HH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2025
कोच ने एंथनी मैकग्राथ ने जताई निराशा
सरे के मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने गायकवाड़ के हटने के फैसले पर निराशा जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. मैकग्राथ ने कहा, “दुर्भाग्य से, गायकवाड़ निजी कारणों से अभी नहीं आ रहे हैं. हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे. इसलिए यह निराशाजनक है. मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक होगा. हमें अभी-अभी पता चला है. हम पर्दे के पीछे से इस पर काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन बस दो या तीन दिन बाकी हैं, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि हम इस समय क्या कर सकते हैं. हम एक संभावित प्रतिस्थापन की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समय का दबाव समस्या है. मैं इस समय आपको इससे ज़्यादा कुछ नहीं बता सकता.”
गायकवाड़ का क्रिकेट करियर
ऋतुराज गायकवाड़ की करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 115 रन और 633 रन बनाए हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए अब तक खेले 38 मैचों में 41.77 की औसत से कुल 2632 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, आईपीएल में गायकवाड़ ने अब तक 71 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.35 की औसत से 2502 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं.
🚨Ruturaj Gaikwad opts out from the 2025 season for Yorkshire citing personal reasons.
— TheXReplier (@ReplySensei) July 19, 2025
Why is he even doing all this ⁉️
2025 is completely off for him in cricket !!.. pic.twitter.com/wjFspMtBSe