Ruturaj Gaikwad: युवा भारतीय सितारे ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. जिसके कारण ही अब वो यॉर्कशायर काउंटी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम के लिए इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और चेतेश्वर पुजारा भी खेल चुके हैं. अब गायकवाड़ भी उसी राह पर चल पड़े हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान गायकवाड़ ने इसके बाद बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों किया है.
Ruturaj Gaikwad about Joining Yorkshire:
"I’m excited to be joining up with Yorkshire for the rest of the English domestic season. It has always been a goal of mine to experience cricket in this country and there is no bigger Club in England than Yorkshire". pic.twitter.com/zkOChZ4NJC---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2025
ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया क्यों लिया ये फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर के लिए 5 काउंटी मुकाबला खेलेंगे. इसके अलावा वो वन-डे कप का भी हिस्सा रहेंगे. इस बड़े फैसले के बारे में बोलते हुए गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड के बाकी घरेलू सीजन के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. इस देश में क्रिकेट का अनुभव हासिल करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है. मैं जानता हूं कि यह कितना अहम है कि मैं सीजन के सबसे अहम में कड़ी मेहनत करूं. काउंटी चैंपियनशिप में हमारे पास कुछ अहम मैच हैं और वन-डे कप जीतने का एक शानदार मौका है.’
ये भी पढ़ें: सचिन-युवराज की राह पर चले ऋतुराज गायकवाड़, बने इस बेहद खास टीम का हिस्सा
टीम मैनेजमेंट भी हैं इस फैसले से बेहद खुश
उभरते हुए भारतीय सितारे को टीम में शामिल करने के बाद यॉर्कशायर के हेड कोच एंथनी मैकग्राथ ने कहा, ‘मैं सीजन के दूसरे हाफ के लिए ऋतुराज को हमारे साथ करार करते हुए देखकर बेहद खुश हूं. वह एक बहुत ही कुशल क्रिकेटर हैं, जिनका खेल स्वाभाविक रूप से हरफनमौला है और जो उस क्रिकेट के लिए उपयुक्त है, जिसे हम खेलना चाहते हैं. ऋतुराज हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप को कुछ अतिरिक्त मजबूती देंगे, साथ ही जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं. वह टैलेंटेड है और मुझे पता है कि वह खेल में हाई रेटेड है.’
ये भी पढ़ें: ‘जेबकतरे से भी तेज हैं धोनी…’, रवि शास्त्री ने माही की तारीफ में क्यों कही ऐसी बात?