Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मेन इन ब्लू ने बिना एक मैच गंवाए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि टीम इंडिया ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। अब इस कड़ी में भारत के लिए विश्व कप 2011 में भाग लेने वाले पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत का भी नाम शामिल हुआ। उनका मानना है कि भारतीय टीम हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी।
कोई फर्क नहीं पड़ता- श्रीसंत
श्रीसंत ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फाइनल में भारत के खिलाफ कौन है, भारत जीतेगा। भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है। जिस तरह से विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा किया, जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया। हमें बस उम्मीद है कि हम जीतेंगे।
जाहिर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी शानदार लय में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने जिस तरह से धीमी पिच पर बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ था। इसके अलावा भारतीय फिरकी गेंदबाज भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। श्रीसंत ने आगे बात करते हुए कहा कि एमएस धोनी और सौरव गांगुली यही कहते थे कि विनम्र रहें और हमेशा प्रोसेस फॉलो करो। ठीक इस तरह ही भारतीय टीम कर रही है। गौतम गंभीर भाई अपनी कोचिंग में टीम इंडिया के लिए शानदार काम कर रहे हैं।
Australia's Champions Trophy campaign is over.
And King Kohli is to blame.
REPORT 👉 https://t.co/a3HQOS0IyT#ChampionsTrophy pic.twitter.com/3NcHPbzu8F---Advertisement---— Fox Cricket (@FoxCricket) March 4, 2025
9 मार्च को फाइनल
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैदान पर उतर चुके हैं। जीतने वाली टीम 9 फरवरी को फाइनल में भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 3 बार फाइनल में जगह बना कर विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद साल 2017 में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल में जगह बना चुकी है।