---Advertisement---

 
क्रिकेट

SA 20 में देखने को मिला साल 2026 का पहला सुपर ओवर, रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स ने मारी बाजी

SA 20: साल 2026 के पहले ही दिन क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक सुपर ओवर का मैच देखने को मिला. साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. रोमांच से भरपूर इस मैच में सुपर किंग्स ने बाजी मार ली. पढ़िए पूरी खबर

SA 20
SA 20

SA 20: साउथ अफ्रीका के फ्रेंचाइजी लीग में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को साल 2026 का पहला सुपर ओवर देखने को मिला. सुपर ओवर के इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने बाजी मारी. टीम के लिए इस सीजन की ये लगातार तीसरी जीत रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने बोर्ड पर 205 रनों का बड़ा स्कोर लगाया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने भी 20 ओवरों में 205 रन बना दिए.ऐसे में फिर मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ.

सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का कमाल का प्रदर्शन

इस मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स के सभी बल्लेबाज पूरी तरह से रंग में नजर आए. मैथ्यू डी विलियर्स और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने टीम को 89 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. कप्तान प्लेसिस ने इस मैच में 30 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम के लिए शुभम रंजाने ने कमाल का अर्धशतक जड़ा. अंत के ओवरों में डोनोवन फरेरा के बल्ले की आंधी में सुपर जायंट्स के गेंदबाज उड़ते हुए दिखे. उन्होंने महज 10 गेंदों में ही 33 रन बना डाला और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. सुपर जायंट्स के लिए इस मैच नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.

सुपर ओवर में चूक गए सुपर जायंट्स

सुपर जायंट्स की टीम को सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. टीम के पास 6 गेंदों में बड़ा लक्ष्य खड़ा करने का शानदार मौका था लेकिन बल्लेबाज चूक गए. ग्लीसन की धारदार गेंदबाजी के आगे सुपर जायंट्स महज 5 रन ही बना सके. इसके बाद सुपर किंग्स ने बिना किसी परेशानी के तीसरी गेंद पर ही मैच अपने नाम कर लिया. डोनोवन फरेरा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. नए साल के पहले ही दिन फैंस को सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिल गया.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में होगी नए कोच की एंट्री! WPL 2026 के बाद देखने मिलेगा बड़ा बदलाव


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.