SA vs AUS 1st ODI: वनडे में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने पहले 3 मैचों में ही दुनिया को चौंकाया
SA vs AUS 1st ODI, Matthew Breetzke World Record: क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. 19 अगस्त 2025 के दिन ये लाइनें एक बार फिर सच साबित हुईं. इस दिन मैथ्यू ब्रीट्जके नाम के बल्लेबाज ने तबाही मचाई और दुनिया को चौंका दिया. आइए जानते हैं कैसे...

SA vs AUS 1st ODI, Matthew Breetzke World Record: साउथ अफ्रीका के स्टार बैटर मैथ्यू ब्रीट्जके उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज शानदार किया है. पहले 2 मैचों में जिस तरह ये खिलाड़ी खेला था तीसरे मुकाबले में भी उसी रंग में दिखा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में इस प्लेयर ने 57 रनों की शानदार पारी खेली और इतिहास रच दिया. मैथ्यू ब्रीट्जके ने इस रिकॉर्ड के साथ ही वनडे क्रिकेट में खलबली मचा दी है. रिकॉर्ड इतना खास है कि पूरे क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा है. वो नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर चुके हैं. आइए जानते हैं कैसे…
मैथ्यू ब्रीट्जके अब वनडे क्रिकेट की पहली 3 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड पूर्व क्रिकेटर निक नाइट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. निक नाइट ने करियर के शुरुआती तीन वनडे मैचों में कुल 264 रन बनाए थे. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जिसे 19 अगस्त 2025 की शाम मैथ्यू ब्रीट्जके ने तोड़ दिया. अब वो नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर चुके हैं. ब्रीट्जके के नाम पहले 3 वनडे मैचों में 290 रन दर्ज हो चुके हैं.
No other man has scored more runs in his first three ODI innings than South Africa's Matthew Breetzke 🔥 pic.twitter.com/CiTBG0jgRe
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 19, 2025
मैथ्यू ब्रीट्जके ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए साल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. फिर दूसरा मैच पाकिस्तान से खेला और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे खेले, जिसमें उनकी टीम को 98 रनों से जीत मिली. केर्न्स के कैजलीज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 296 रन किए और फिर कंगारू टीम को 198 रनों पर समेट दिया.जीत के हीरो केशव महाराज थे, जिन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर 5 विकेट निकाले.
And that's the 50 up for Matthew Breetzke 👏#AUSvSA live blog: https://t.co/GiDgrsKea5 pic.twitter.com/ULoyl5iBVz
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 19, 2025
मैथ्यू ब्रीट्जके के वनडे करियर के पहले तीन मैच कैसे रहे?
पहला मैच- न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया और 150 रन कूटे. जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. हालांकि उस मैच में अफ्रीका हार गई थी और न्यूजीलैंड ने 205 रनों का टारगेट चेज करके 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
दूसरा मैच- पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 83 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. उस मैच में भी साउथ अफ्रीका को हार मिली थी और पाकिस्तान 6 विकेट से जीता था. पाकिस्तान ने 353 रनों का टारगेट चेज कर दिया था.
तीसरा मैच– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 56 बॉल पर 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनकी इस पारी से अफ्रीका को 98 रनों से जीत दर्ज करने में सफलता मिली.
कौन हैं मैथ्यू ब्रीट्जके?
मैथ्यू ब्रीट्जके दाएं हाथ के स्टार ओपनर हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ लखनऊ की टीम के लिए डेब्यू किया था. जिसमें 14 रन किए थे. दूसरा मौका नहीं मिला था. ये खिलाड़ी अब तक 3 वनडे में 96.67 के शानदार औसत और 100.70 के स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए. वो अब तक 2 फिफ्टी और एक शतक जमा चुके हैं. हाई स्कोर 150 रन है. मतलब करियर का आगाज को शानदार हैं. अब वो उम्मीद करेंगे कि वनडे में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें: VIDEO: भागते हुए हवा में छलांग, बाज की तरह लपकी गेंद, क्या आपने देखा फिल साल्ट का ये हैरतअंगेज कैच?