---Advertisement---

 
क्रिकेट

SA vs AUS 1st ODI: CSK में जाने से पलट गई इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में हो गया डेब्यू, ठोकता है तूफानी छक्के

Dewald Brevis ODI debut: साउथ अफ्रीका का फ्यूचर स्टार इस वक्त चर्चा में है. पहले टी20, फिर टेस्ट और वनडे टीम में उसे डेब्यू का मौका मिला है. आईपीएल 2025 ने उसकी किस्मत चमका दी है. वो उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.

Dewald Brevis
Dewald Brevis

Dewald Brevis ODI debut: ‘चेन्नई सुपर किंग्स में जाने से किसी भी खिलाड़ी की किस्मत चमक जाती है’. ये लाइनें आपने कई बार सुनी होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि खराब दौर से गुजर रहे कई खिलाड़ियों करियर चेन्नई की टीम में जाने से संवर गया. कुछ ने धमाकेदार वापसी की तो कुछ को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. अजिंक्य रहाणे, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे जैसे स्टार इसका उदाहरण भी हैं. अब साउथ अफ्रीका के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए लकी साबित हुई. आईपीएल 2025 के बीच सीजन इस टीम में एंट्री मारने के बाद बेबी एबी की किस्मत मानो चमक सी गई है. वो पिछले कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बन चुके हैं.

दाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी को साल 2023 में टी20 डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो गए. चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 खेलने के बाद उनकी टीम में करीब 2 साल बाद वापसी हुई थी. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में उनका डेब्यू करा दिया गया है. मतलब तीनों फॉर्मेट में अब बेबी एबी साउथ अफ्रीका के अहम बैटर बनने की राह पर हैं. दिग्गज एबी डिविलियर्स उन्हें पहले ही अपने देश का फ्यूचर करार दे चुके हैं.

ऑक्शन में अनसोल्ड, फिर ऐसे ही हुई थी CSK में एंट्री

ये वही बेबी डिविलियर्स हैं, जो आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर पटरी पर नहीं आ पाया, लेकिन जब साल 2025 में CSK में वो गए तो उसके बाद से उनके दिन बदल गए हैं. इस खिलाड़ी ने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले थे और 180 की स्ट्राइक रेट से 2 फिफ्टी के दम पर 225 रन किए थे. उन्होंने बेखौफ अंदाज में बैटिंग करके सभी को चौंका दिया था. गौर करने वाली बात ये थी कि उन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन बीच सीजन जब चेन्नई के गुरजपनीत सिंह को इंजरी हुई तो चेन्नई ने इस खिलाड़ी को मौका दिया, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ठोके थे 180 रन

हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के तीन मैचों में बेबी एबी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. उन्होंने 3 मैचों में 90 की औसत और 204.55 के स्ट्राइक रेट से 180 रन कूटे ते. जिसमें एक शतक भी शामिल था. बेबी एबी के बल्ले से 13 चौके और 14 छक्के निकले थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने जिस तरह के बैटिंग की वो काबिले तारीफ थी. इस सीरज में नंबर 2 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टिम डेविड थे, जिन्होंने 13 छक्कों के साथ 3 पारियों में 150 रन किए थे.

कैसा है बेबी एबी का क्रिकेट करियर?

साउथ अफ्रीका के इस 22 साल के खिलाड़ी को फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. वो अब तक 2 टेस्ट में 84 रन बनाने के साथ एक विकेट ले चुके हैं. 10 टी20 में 318 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है. वहीं आईपीएल के 16 मैचों में 28.44 की औसत से 455 रन किए हैं, जिनमें 2 फिफ्टी शामिल हैं. यह दोनों ही फिफ्टी आखिरी सीजन चेन्नई के लिए आई थीं. वही टी20 के 318 में से 180 रन आखिरी तीन मैचों में आए थे. मतलब इस खिलाड़ी के लिए साल 2025 शुभ साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें:  DPL 2025 Point Table: 26 मैचों के बाद कौन सी टीम है नंबर 1? प्रियांश आर्या की टीम की हालत सबसे खराब

Rashid Khan in The Hundred: IPL में फ्लॉप, अब 10 विकेट लेकर मचाई तबाही, Asia Cup 2025 में बल्लेबाजों के उड़ाएगा होश?

VIDEO: ‘ये नया इंडिया है, जीतेगा भी दहाड़ेगा भी’, Asia Cup 2025 का प्रोमो हुआ रिलीज, हार्दिक की दहाड़ वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.