SA vs ENG: तूफानी पारी खेल एडेन मार्करम ने मचाई खलबली, 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रच डाला इतिहास
SA vs ENG: पहले वनडे मैच में एडेन मार्करम की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस पारी के दम पर मार्करम ने एक 9 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर

SA vs ENG: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों इंग्लैंड में अपना दम दिखा रही है. टीम ने इस दौरे का पहला मुकाबला पूरे दमखम के साथ जीता है. दौरे की शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ हुई और पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा. इस जीत में इंग्लिश खिलाड़ी पूरी तरह से बेअसर दिखे. अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 9 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए ये कारनामा किया है. आइए आपको भी बताते हैं इस खास रिकॉर्ड के बारे में…
Markram, classy as ever 🙌 #ENGvSA pic.twitter.com/X0LVLG3BSF
---Advertisement---— FanCode (@FanCode) September 2, 2025
मार्करम के तूफान के आगे बेबस हुए इंग्लिश गेंदबाज
वनडे में साउथ अफ्रीका के उपकप्तान एडेन मार्करम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जमकर धमाल मचाया. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 156 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
इसी के साथ वो साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने क्रिस मॉरिस के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये कमाल किया है. मॉरिस ने साल 2016 में जोहानसबर्ग के मैदान पर 30 गेंद में अर्धशतक जड़ा था जबकि मार्करम ने ये काम महज 23 गेंदों में किया है.
साउथ अफ्रीका को मिली आसान जीत
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत हासिल की. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही पूरी इंग्लिश टीम धराशाई हो गई. टीम 24.3 ओवरों में महज 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने बिना किसी दबाव के 20.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज का अगला मुकाबला लॉर्ड्स में 4 सितंबर को खेला जाएगा.