SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल का मैच 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने 3 में से दो मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्हें अपने आखिरी मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सेमीफाइनल मैच में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी दबाव होगा. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में क्या होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11.
अफ्रीकी कप्तान की होगी वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए आखिरी मैच में वो बीमारी के चलते नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह टीम में टोनी डी जोर्जी खेल रहे थे, जो कि सेमीफाइनल से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
The stage is set for the last 4️⃣ to compete for the 🏆 next!
— ICC (@ICC) March 2, 2025
🇮🇳 🆚 🇦🇺
🇿🇦 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy | ✍️: https://t.co/qd9rXYANc6 pic.twitter.com/Xke135eBef
हार के बाद दबाव में न्यूजीलैंड की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत से हार के बाद यहां पहुंची है. न्यूजीलैंड की टीम में वैसे तो कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है लेकिन डेवोन कॉन्वे को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. उनके टीम में शामिल होने से कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा ये मैनेजमेंट के लिए सोचने का विषय होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, काइल जैमीसन
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच में नहीं होंगे भारत के ‘पनौती’ अंपायर, मैच से पहले आईसीसी का ऐलान