SA vs NZ: 6,6,6…23 साल के युवा ने खेली मैच जिताऊ पारी, आतिशी बल्लेबाजी से पलट दी मैच की ‘तस्वीर’
SA vs NZ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के 23 साल के युवा खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. उनकी इस शानदार पारी के आगे साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाज बेअसर दिखे और वो अंत तक नाबाद खड़े रहे.

SA vs NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 ट्राई सीरीज का अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 21 रनों से जीत हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के लिए ये इस सीरीज का दूसरा मुकाबला था तो वहीं न्यूजीलैंड अपना पहला मैच ही खेलने के लिए उतरी थी. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित भी किया लेकिन इस मैच में टीम और जीत के बीच में एक 23 साल का युवा खिलाड़ी आकर खड़ा हो गया. इस खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मैच की तस्वीर पलट कर रख दी. कौन है ये खिलाड़ी और इसने कितने रन बनाए आइए आपको बताते हैं.
New Zealand edge past South Africa in Harare with a clinical display 👌
📸: @ZimCricketv #SAvNZ 📝: https://t.co/kKoMU0Ot2C pic.twitter.com/YOkpKnBO0T---Advertisement---— ICC (@ICC) July 16, 2025
न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला
न्यूजीलैंड के 23 साल के युवा बल्लेबाज टिम रॉबिनसन ने इस मैच में कमाल की पारी खेली. वो उस समय पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जब न्यूजीलैंड की टीम 70 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला ही साथ में आतिशी अंदाज में रन बनाना भी शुरू किया. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते 75 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 3 छक्के जड़े और 6 चौके लगाए. जिसके दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 173 रन का स्कोर खड़ा किया. अभी तक टिम रॉबिनसन ने न्यूजीलैंड के लिए 11 टी20 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 268 रन बनाए हैं.
Tim Robinson T20I half-century 👏#ExperienceZimbabwe #T20ITriSeries #SAvNZ 📝:https://t.co/MCit3EIouQ pic.twitter.com/jdpHuN088r
---Advertisement---— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 16, 2025
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी खराब ही रही और उन्होंने 62 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन ब्रेविस का विकेट गिरते ही न्यूजीलैंड की जीत पक्की हो गई. ब्रेविस ने 18 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट हासिल किए. जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवरों में ही न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 152 रनों पर समेट दिया.