SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका ने फिर बदल दिया टेस्ट कप्तान, केशव महाराज के बाद किसे सौंपी कमान?
SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से 10 जुलाई तक खेला जाएगा. इस मुकाबले में अफ्रीका के लिए नया कप्तान नजर आएगा, क्योंकि केशव महाराज चोटिल हो गए हैं.

SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम टेस्ट में बार-बार अपना कप्तान बदल रही है. इस टीम ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी WTC Final 2025 जीता था. इसके बाद जब टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई तो केशव महाराज को कमान सौंप दी गई है. उनकी कप्तानी में टीम ने पहला टेस्ट आसानी से जीता. अब दूसरा मुकाबला 6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस मैच से ठीक पहले एक बार फिर अफ्रीकी टीम का कप्तान बदल गया है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ…
दरअसल, केशव महाराज चोटिल हो गए हैं. कमर में खिंचाव के कारण वो दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इसलिए उनकी जगह ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम की कमान सौंप दी गई है. केवश महाराज के रिप्लेमेंट के तौर पर सेनुरन मुथुसामी को टीम में लाया गया है.
पहले मैच में केशव महाराज ने रचा था इतिहास
केशव महाराज ने कप्तानी करते हुए पहले टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने पहली पारी में 3 शिकार करते हुए टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे. वो अफ्रीका के लिए टेस्ट में इतने विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बने थे. उन्होंने क्रेग इरवाइन का शिकार करते हुए टेस्ट में विकटों की डबल सेंचुरी पूरी थी. अब वो दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे.
JUST IN: Keshav Maharaj will miss the second #ZIMvSA Test due to a groin strain; Senuran Muthusamy has been named as his replacement, while Wiaan Mulder will lead the side pic.twitter.com/EhDPefkOdF
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 2, 2025
कौन हैं वियान मुल्डर, जो अफ्रीका को करेंगे लीड
वियान मुल्डर एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से मीडियम पेस बॉलिंग के साथ बढ़िया बैटिंग भी कर लेते हैं. 27 साल का ये खिलाड़ी अब तक 20 टेस्ट खेल चुका है, जिनमें उनके नाम 26.2 की औसत से 786 रन और 35 विकेट दर्ज हैं. 2019 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो टीम के अंदर-बाहर होते रहे. ये पहली बार है जब वो कप्तानी करते दिखेंगे.
पहले मैच में कैसा था वियान मुल्डर का प्रदर्शन?
पहला टेस्ट बुलावायो में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए 328 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. पहली पारी में मुल्डर ने 16 ओवरों में 50 रन देकर 4 विकेट निकाले थे और कमाल की बॉलिंग का नजारा पेश किया था. फिर दूसरी पारी206 गेंदों पर 147 रनों की दमदार पारी खेली थी और 7 ओवर डाले थे, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला था.