---Advertisement---

 
क्रिकेट

SA20: अब विदेशी लीग में धमाल मचाएंगे भारतीय खिलाड़ी, ऑक्शन के लिए 13 प्लेयर्स ने दिया नाम

SA20: साउथ अफ्रीका टी20 लीग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 9 सितंबर को होने वाले SA20 के ऑक्शन के लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है. यानी अब भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

Piyush Chawla
Piyush Chawla

SA20 2025 Auction: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले 9 सितंबर को होने वाले ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी किस्मत आजमाते नजर आएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी SA20 नीलामी के लिए कुल 13 भारतीय खिलाड़ियों ने नाम दर्ज करवाया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला का है. यानी अब भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में भी धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं.

SA20 ऑक्शन के लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने दिया नाम

BCCI के नियमों के मुताबिक, विदेशी लीगों में केवल वही भारतीय क्रिकेटर खेल सकते हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले चुके हैं. इसिलिए इस लिस्ट में कोई मौजूदा भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. SA20 ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर्ड करने वाले भारतीय खिलाड़ियों लिस्ट में पीयूष चावला के अलावा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत का नाम भी शामिल हैं.

---Advertisement---

इनके साथ-साथ महेश आहिर, सरुल कंवर, अनुरित सिंह कथूरिया, निखिल जागा, मोहम्मद फैध, केएस नवीन, अंसारी मारूफ, इमरान खान, वेंकटेश गलीपेली और अतुल यादव जैसे खिलाड़ियों ने भी नाम दर्ज कराया है. इन भारतीय खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 784 प्लेयर्स ने ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर कराया है.

चावला का बेस प्राइस सबसे ज्यादा

ऑक्शन में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2,00,000 रैंड रखा गया है. लेकिन पीयूष चावला का रिजर्व प्राइस सबसे ज्यादा 10,00,000 रैंड है. वहीं इमरान खान का बेस प्राइस 500,000 रैंड है. इस बार कुल 84 स्लॉट्स खाली हैं और 6 फ्रेंचाइजियां मिलकर लगभग 7.4 मिलियन डॉलर खर्च कर सकती हैं. यह ऑक्शन जोहानिसबर्ग में होगा.

बता दें कि, SA20 मैनेजमेंट ने एक नया नियम भी लागू किया है. अब टीमें एक वाइल्डकार्ड प्लेयर चुन सकेंगी, जो चाहे विदेशी हो या साउथ अफ्रीकी. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी की सैलरी टीम के सैलरी कैप से बाहर गिनी जाएगी.

कहां होंगे प्लेऑफ और फाइनल

SA20 के आगामी सीजन के प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू का ऐलान भी कर दिया गया है. इस बार फाइनल मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. वहीं, डरबन, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. डरबन SA20 में पहली बार किसी प्लेऑफ मैच की मेजबानी करेगा, जहां 21 जनवरी को पहला क्वालीफायर होगा. इसके बाद 22 जनवरी को सेंचुरियन में एलिमिनेटर और 23 जनवरी को जोहानिसबर्ग में दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की अटकीं सांसे! नेपाल के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.