Dinesh Karthik: भले ही भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई. इस दिनों यह स्टार खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी Sa20 लीग में खेल रहा है. 30 जनवरी को दिनेश कार्तिक ने इस लीग में बल्ले से तबाही मचाई और अपनी पहली फिफ्टी ठोकी. खास बात ये है कि उन्होंने मुश्किल समय में आकर टीम के लिए रन बनाए. 53 रनों की पारी में उनके बल्ले से तीन लगातार छक्के निकले, जिसे देख दर्शक खुशी से झूम उठे.
दरअसल, SA20 लीग में दिनेश कार्तिक पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. 30 जनवरी को पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच जोहान्सबर्ग में मुकाबला खेला गया. इस मैच में कार्तिक ने विहान लुब्बे के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया.
Old but gold—DK still owns the finishing game!
— FREE HIT (@FREEHIT06) January 30, 2025
Three Shots are beyond the Boundaries#DineshKarthik
pic.twitter.com/x9v6xI07Je
13वें ओवर में दिखा कार्तिक का दम
दिनेश कार्तिक का धमाकेदार प्रदर्शन पार्ल रॉयल्स की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला. जॉबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाज विहान लुब्बे ने जब ओवर की दूसरी गेंद डाली, तो कार्तिक ने डीप मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया. फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की ओर जोरदार प्रहार किया और छक्का लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए उसी दिशा में एक और छक्का जड़ दिया.
मुश्किल वक्त में आकर ठोकी फिफ्टी
दिनेश कार्तिक टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस वक्त तक पार्ल ने सिर्फ 5.1 ओवर में 40 रन पर ही चौथा विकेट गंवा दिया था. फिर 68 रनों पर 5वां विकेट भी गिर गया. टीम मुश्किल में थी, ऐसे में सीनियर बल्लेबाज कार्तिक ने अनुभव का नजारा पेश किया और जोबर्ग के गेंदबाजों को सबक सिखाया. उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल रहे.
मैच का हाल
दिनेश कार्तिक की इस बढ़िया पारी की बदौलत पार्ल रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया. हालांकि उनकी टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी, क्योंकि जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 3 विकेट खोकर 17.3 ओवरों में टारगेट चेज कर दिया. फाफ डु प्लेसिस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 55 गेंदों पर 87 रन ठोके. उन्होंने बल्ले से 7 छक्के और 4 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 5 साल से नहीं मिला था मौका, इस धाकड़ गेंदबाज ने संन्यास लेकर चौंकाया