Arjun Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. IPL के बीजी शेड्यूल के बीच अर्जुन ने एक ऐसा काम किया है, जो दिल को छू जाता है. क्रिकेट से दूर इस वक्त अर्जुन एक नेक पहल में लगे हुए हैं. वो एक बिन मां के मासूम बच्चे के लिए नया घर ढूंढ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है.
अर्जुन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट
मास्टर ब्लास्टर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी है. दरअसल, अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नन्हे स्ट्रीट डॉग ‘भोलू’ की जानकारी शेयर की है, जिसके लिए वह एक नए घर की तलाश कर रहे हैं. अर्जुन ने जानकारी देते हुए लिखा, भोलू सिर्फ 45 दिन का है, मेल है और इंडी ब्रीड का है.
उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही और फिलहाल वो एक ऐसे घर में है जहां लोगों को जानवर पालने का ज्यादा अनुभव नहीं है. ऐसे में अर्जुन ने सभी से अपील की है कि कोई अच्छा इंसान भोलू को अपनाए और उसे एक प्यारा सा घर दे. भोलू का लोकेशन ग्रांट रोड बताया गया है और अर्जुन ने उस फैमिली का कॉन्टैक्ट नंबर भी पोस्ट किया है, जिससे लोग सीधे बात कर सकें.

डॉग लवर हैं अर्जुन तेंदुलकर
25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर खुद भी एक डॉग लवर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर उनके पालतू डॉग्स के साथ कई प्यारी तस्वीरें हैं. उन्हें जानवरों से खास लगाव है और शायद इसी वजह से वो भोलू की मदद के लिए खुद आगे आए हैं.
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल करियर
अर्जुन ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, इस सीजन अर्जुन को अभी तक कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. आईपीएल में उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को मिला बड़ा अवॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम