Asia Cup 2025 से पहले सचिन तेंदुलकर की अनोखी मांग, ICC को दे डाली इस नियम को बदलने की नसीहत!
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी को एक नियम में बदलाव करने की सलाह दी है. उनकी बात मानते हुए अगर आईसीसी इस नियम में बदलाव करता है तो गेंदबाजों का जबरदस्त फायदा हो जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं इस नियम के बारे में...

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भले ही रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन वो हर एक मैच पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं. खेल के नए नियमों को लेकर भी वो अपडेट रहते हैं और समय समय पर उनको लेकर अपनी राय सबके सामने रखते हुए दिखते हैं. ऐसे ही एक बार फिर से उन्होंने आईसीसी के एक नियम की बात करते हुए उसको बदलने की सलाह दी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी उनकी इस राय से कितना सही मानती है और क्या उनके बोलने के बाद इस बात पर विचार किया जाएगा या नहीं? आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने किस नियम के बारे में बात की है.
No way Sachin has same misunderstanding about DRS as most ex cricketer who don't understand technology
Good call on next ques though. 😊 pic.twitter.com/uuDLGLOrwY---Advertisement---— ∆B 🎭 (@CaughtAtGully) August 25, 2025
सचिन ने की DRS में बदलाव की मांग
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर ओपन इंटरएक्शन के दौरान सचिन तेंदुलकर से एक यूजर ने सवाल किया कि आप क्रिकेट में कौन सा नियम बदलना चाहेंगे? इसके जवाब में वो कहते हैं, “मैं अंपायर्स कॉल पर डीआरएस के नियम को बदलना चाहूंगा. खिलाड़ियों को पवेलियन वापस जाना पड़ता है जबकि वो अंपायर्स कॉल से खुश नहीं होते हैं. ऐसे में थर्ड अंपायर भी वही फैसला सुनाए तो उसका क्या फायदा. जिस तरह खिलाड़ियों का खराब समय होता है उसी तरह अंपायर्स का भी होता है. तकनीक गलत होने पर भी लगातार गलत ही रहेगी.”
पहली बार नहीं दी आईसीसी को ये नसीहत
ये पहला मौका नहीं है जब सचिन तेंदुलकर ने डीआरएस के नियम में बदलाव की मांग की है. इससे पहले भी उन्हें ऐसा कहते हुए सुना गया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ खास बातचीत में भी उन्होंने ये बात की थी. उस दौरान उन्होंने साफ किया था कि वो इस चीज को लेकर आईसीसी से सहमत नहीं हैं. बल्लेबाजों के इस डॉमिनेटिंग खेल में गेंदबाजों के लिए कुछ तो होना चाहिए. तेंदुलकर के मुताबिक अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो उसे आउट करार दिया जाना चाहिए.