क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर संन्यास के बाद जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं. अब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) ने गेट्स फाउंडेशन और मेघालय सरकार के साथ मिलकर बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए एक नए पार्टनरशिप की शुरुआत की है.
A step forward in our journey as @STF_India, @BMGFIndia and the @MeghalayaGov partner to work together to support a healthier future for children.
As we spent time with the lively communities of Meghalaya, we were reminded that real change takes root when compassion and action… pic.twitter.com/W2q0CStigJ---Advertisement---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 17, 2025
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर ने दी जानकारी
गेट्स फाउंडेशन और मेघालय सरकार के साथ पार्टनरशिप की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ‘बच्चों के बेहतर और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक और कदम. सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, गेट्स फाउंडेशन और मेघालय सरकार अब साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे. मेघालय की ऊर्जावान और जिंदादिल समुदायों के साथ समय बिताते हुए यह महसूस हुआ कि असली बदलाव तभी आता है जब संवेदना और कार्य मिलकर आगे बढ़ते हैं. बच्चों की ताकत, परिवारों की दृढ़ता और स्थानीय टीमों की प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का मजाक उड़ाना ट्रेविस हेड को पड़ा भारी, कोर्ट पहुंचा मैनेजमेंट, जानें क्या है पूरा मामला
2023 में बिल गेट्स से हुई थी मुलाकात
साल 2023 में जब बिल गेट्स भारत के दौरे पर मुंबई पहुंचे थे, तब सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर से उनकी मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात में दान, बाल स्वास्थ्य और सामाजिक विकास को लेकर तीनों के विचारों में समानता देखने को मिली, जो आगे चलकर एक अच्छी पार्टनरशिप का रूप ले गई. हाल ही में STF और गेट्स फाउंडेशन के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत दोनों संस्थाएं स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगी. खासतौर पर यह पहल उन मुद्दों पर केंद्रित होगी जो बच्चों को सीधे प्रभावित करते है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस युवा मिस्ट्री स्पिनर ने सीजन 18 में मचाया कहर, अकेले दम पर पलट देता है मुकाबला