Sachin Tendulkar Birthday: आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बहुत खास है. 24 अप्रैल यानी वो दिन जब क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारे का जन्म हुआ था. 1973 में मुंबई में रमेश तेंदुलकर के घर एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया.
उस बच्चे का नाम सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया और फिर अगले 24 साल 22 गज के पिच पर अपने शानदार प्रदर्शन से ‘क्रिकेट के भगवान’ बन गए. सचिन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं सचिन के नाम वो 10 बड़े रिकॉर्ड्स, जो आज भी क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अमर है.
𝙃𝙖𝙥𝙥𝙮 𝘽𝙞𝙧𝙩𝙝𝙙𝙖𝙮 𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙇𝙚𝙜𝙚𝙣𝙙 – Sachin Ramesh Tendulkar! 🎂
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) April 23, 2025
From carrying the hopes of a billion to creating memories that will live forever, you are the heartbeat of Indian cricket 🫶#SachinTendulkar #MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/ccXivEYULy
1. सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने 24 साल के करियर में कुल 51 टेस्ट शतक जड़े. सचिन के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. एक्टिव खिलाड़ियों में जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी 36-36 शतक पर अटके हैं. ऐसे में उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन लगता है.
2. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 664 मैच खेले और कुल 34357 रन बनाए. विराट कोहली के नाम 27599 इंटरनेशनल रन हैं, लेकिन वो सचिन के इस रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं.
3. सबसे लंबा वनडे करियर
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे लंबे वनडे करियर का रिकॉर्ड है. सचिन ने वनडे क्रिकेट में 22 साल और 91 दिनों तक राज किया और इस दौरान उन्होंने 463 मैच खेले. श्रीलंका के सनथ जयसूर्या उनके काफी करीब पहुंचे थे. उन्होंने अपने 21 साल और 184 दिनों के करियर में 445 वनडे मैच खेल, लेकिन सचिन का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
4. सबसे ज्यादा वनडे रन
सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18,426 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. विराट कोहली 14.181 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उनका इस रिकॉर्ड तक पहुंचना मुश्किल नजर आता है.
5. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच
सचिन ने अपने करियर में कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जो आज किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन जैसा लगता है. हालांकि, श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 652 मैच तक पहुंचे, लेकिन ये रिकॉर्ड अब भी सचिन के नाम है.
6. सबसे लंबा इंटरनेशनल करियर
सचिन ने 1989 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और पूरे 24 साल 1 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. इतना लंबा करियर सिर्फ उनके जैसा ही कोई निभा सकता है.
7. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले
सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. जेम्स एंडरसन करीब पहुंचे (188), लेकिन उम्र के आगे उन्हें भी रुकना पड़ा.
8. वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
सचिन के नाम वनडे में 62 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने का रिकॉर्ड भी है. कोई और खिलाड़ी 50 बार भी ऐसा नहीं कर पाया है. विराट कोहली ने ये कारनामा 43 बार किया है लेकिन वह अभी काफी दूर हैं.
9. 15,000+ वनडे रन और 150+ विकेट
सचिन की बैटिंग तो लाजवाब थी ही, बॉलिंग भी कमाल की थी. सचिन वनडे में 15,000+ रन और 150+ विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक और 154 विकेट दर्ज हैं.
10. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप के मंच पर भी सचिन तेंदुलकर का जलवा बरकरार रहा. सचिन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप में 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले और 2278 रन ठोके. 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने अकेले 673 रन बनाए, जो आज भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
– 18,426 ODI runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2025
– 15,921 Test runs.
– 51 Test centuries.
– 49 ODI centuries.
– 201 International wickets.
– 2011 World Cup winner.
– Orange Cap winner.
– IPL winner.
HAPPY BIRTHDAY TO THE GREATEST OF CRICKET – SACHIN TENDULKAR. 🐐 pic.twitter.com/zadDAUJpCW
ये भी पढ़ें- SRH vs MI: पैट कमिंस की ये गलती पड़ी भारी! इम्पैक्ट प्लेयर्स में बैठा रह गया ये मैच विनर