वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को कई क्रिकेट सितारों ने अपनी पत्नियों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें साझा कीं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ वैलेंटाइन डे मनाया. सचिन ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ खास केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
सचिन ने जो वीडियो डाला, उसमें वह अपनी पत्नी के साथ केक काट रहे हैं. इस दौरान वह कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं. वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
सचिन ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसमें वह दिल के आकार के केक को हथोड़े से तोड़ते हुए दिख रहे हैं, जबकि अंजलि उनके बगल में खड़ी हैं. सचिन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “इसलिए वह मुझे ‘स्वीट हार्ट’ कहती हैं.” तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, “वाव, गॉड ऑफ क्रिकेट! पूरा देश आपको सलाम करता है, सर.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “बेहतरीन कपल को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं.” कई यूजर्स ने कमेंट में दिल वाली इमोजी पोस्ट की है. वहीं, कुछ यूजर्स ने सचिन के इस वीडियो पर नाराजगी भी जताई है. एक यूजर ने लिखा, “भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर जी, पुलवामा अटैक को भूलकर वैलेंटाइन डे मना रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- IML 2025, Team India Squads: भारतीय टीम के फिर कप्तान बने सचिन तेंदुलकर, तबाही मचाएंगे युवराज-रैना समेत ये दिग्गज