क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI के नए अध्यक्ष? मास्टर ब्लास्टर ने कर दिया साफ
Sachin Tendulkar: महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई नए अध्यक्ष बनने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया गया है. उनकी मैनेजमेंट टीम ने एक बयान जारी करके इन बातों को निराधार बताया है.

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के 70 साल पूरे होने के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. बीसीसीआई अब अपने नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है. ऐसे में हर तरफ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नए बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की खबरें चल रही थीं. वहीं, अब सचिन ने खुद इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. उनकी टीम ने एक बयान जारी करके अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह अगले अध्यक्ष की रेस में हैं.
सचिन तेंदुलकर की टीम ने जारी किया बयान
सचिन रमेश तेंदुलकर (SRT) स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा, “हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए विचार किए जाने या नामांकित किए जाने के बारे में कुछ अफवाहें फैल रही हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. बयान में कहा गया है कि हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वो निराधार अकटलों पर ध्यान ना दें.”
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत से पहले इस टीम से भिड़ेगा पाकिस्तान, जानें प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी
28 सितंबर को होगा BCCI अध्यक्ष का चुनाव
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, BCCI के नए अध्यक्ष के लिए 28 सितंबर को चुनाव होगा. इसी दिन अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए भी मतदान होगा. जबकि बोर्ड में मौजूदा सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटी अपने पदों पर बने रहेंगे. इससे पहले 12 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) होनी है, जिसमें सभी राज्यों के लिए अपने प्रतिनिधियों के नाम जमा करने की आखिरी तारीख है. इसके लिस्ट में पता चलेगा कि बड़े पदों के लिए कौन-कौन दावेदारा हैं.