‘कभी-कभी आपको’, सचिन तेंदु्लकर ने ऋषभ पंत दिया जीत का फॉर्मूला, मान लिया तो कर देंगे कमाल
Sachin tendulkar on Rishabh pant: ऋषभ पंत की बैटिंग और उनके अंदाज को लेकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है. सचिन ने बताया कि अगर वो कप्तान होते तो पंत को कैसे हेंडल करते.

Sachin tendulkar on Rishabh pant: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तान हैं, जबकि ऋषभ पंत पर उपकप्तानी का जिम्मा है. सीरीज से पहले पंत को क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर से बड़ी सलाह मिली है.
दरअसल, पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत फ्लॉप रहे थे. उन्हें अपे बेखौफ अंदाज के लिए काफी ट्रोल भी होना पड़ा था. उनकी अप्रोच पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इसलिए अब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक खास सलाह दी है, अगर पंत ने इस सलाह पर अमल कर लिया तो वो इंग्लैंड में काफी रन बना सकते हैं.
दरअसल, ऋषभ पंत आक्रामक बैटिंग के चलते कभी-कभी गलती कर बैठते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं. यह क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस दोनों को पसंद नहीं आता. चूंकि रोहित शर्मा और विराट इस दौरे पर नहीं होंगे, ऐसे में पंत पर अधिक जिम्मेदारी से खेलने का दबाव होगा. इस टूर पर उनके बैटिंग के साथ ही परिपक्वता की उम्मीद उम्मीद की जा रही है. सचिन तेंदुलकर ने पंत को खास सलाह दी है. सचिन मानते हैं पंत को अपनी स्वभावित शैली नहीं छोड़ना चाहिए, लेकिन जब टीम दबाव में है तो उन्हें सावधानी बरतना चाहिए.
सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?
पंत को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा ‘उनको ज्यादातर अपना नैचुरल खेल खेलना चाहिए, लेकिन कभी-कभी कंडीशन ऐसी होगी जब उनको टीम के हित में अपने खेल में संयम दिखाना होगा. उनको फ्लेक्सिबल होना होगा और अगर हालात ऐसे हैं कि आपको मैच बचाना है तो फिर उनको रक्षात्मक रूप अपनाना होगा. जिसमें एक घंटा, 45 मिनट या फिर कभी-कभी दो घंटे के लिए उनको जोखिमभरे शॉट्स से बचना होगा और अटैक नहीं करना होगा. उनको पॉजिटिव रहकर हालात के अनुसार शॉट्स का चयन करना होगा.’
अगर मैं कप्तान होता तो…- सचिन तेंदुलकर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने बताया कि अगर वो कप्तान होते तो पंत को कैसे हेंडल करते. सचिन ने कहा ‘अगर मैं कप्तान होता तो दस में से नौ बार यही कहता कि जाओ और अपना गेम खेलो. किसी चीज की फिक्र मत करो. लेकिन जब मैच बचाने के दरकार है तो अप्रोच में थोड़ा बदलाव जरूर करो. वरना मैं तो उसे यही कहता कि जाओ और खुद की तरह खेले और तुम्हें टीम के हित में जो बेस्ट लगता है वो सब कुछ करो.’
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत-यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 1st Test Live Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 7 साल बाद करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी
CPL 2025: Dwayne Bravo को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस चैंपियन टीम ने बना दिया हेड कोच