Sachin Tendulkar Lifetime Achievement Award: ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जल्द ही एक बड़े और खास अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शनिवार, 1 फरवरी को मुंबई में एक वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन करने वाली है, जहां सचिन को सीके नायडू अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर को यह अवॉर्ड लाइफटाइम अचीवमेंट के तौर पर दिया जा सकता है. हालांकि, BCCI ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
सचिन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI से खास सम्मान
सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. सचिन ने अपने 24 साल के लंबे करियर में कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच (200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20) खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में रिकॉर्ड 15921 रन और वनडे में 18426 रन बनाए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर को उनके क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सीके नायडू अवॉर्ड दिया जाएगा. 1 फरवरी को BCCI मुंबई में एक वार्षिक पुरस्कार समारोह में सचिन को इस अवॉर्ड से सम्मानित करने वाली है. हालांकि, इसको लकेर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
🚨 CK NAYUDU AWARD FOR SACHIN TENDULKAR 🚨
– Sachin Tendulkar is likely to be honoured with lifetime achievements CK Nayudu Award at the BCCI annual awards on Saturday in Mumbai. (Cricbuzz). pic.twitter.com/JWHgvYnDaZ---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 31, 2025
इन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, सचिन को अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न, पद्म श्री, पद्म विभूषण और महाराष्ट्र भूषण से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें 2012 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया भी प्रदान किया गया था.
सीके नायडू अवॉर्ड का इतिहास
BCCI के वार्षिक समारोह में दिया जाने वाला सीके नायडू अवॉर्ड भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है. पिछली बार 2023 में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. इससे पहले लाला अमरनाथ, सुनील गावस्कर, कपिल देव, बीबी निम्बालकर, चंदू बोर्डे, बिशन सिंह बेदी, ए वेंकटराघवन, ईएस प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर, मोहिंदर अमरनाथ, सलीम दुरानी, अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर और फारूख इंजीनियर भी सीके नायडू अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: आईपीएल में करोड़ों कमाने वाले Virat Kohli की रणजी से होगी कितनी कमाई, मैच फीस उड़ाएगी होश