‘वे जानते थे कि उनका ऑफ स्टंप’, इंग्लैंड में KL Rahul क्यों हुए सफल? सचिन तेंदुलकर ने खोला बड़ा राज
Sachin Tendulkar praised KL Rahul: इंग्लैंड टूर पर जिस तरह से केएल राहुल ने बैटिंग की उसे देख क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश हैं. उन्होंने राहुल की धैर्य वाली बैटिंग के पीछे की सबसे बड़ी खासियत का खुलासा किया है.

Sachin Tendulkar praised KL Rahul: टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर खत्म हो चुका है. दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी. इस सीरीज में भारत के लिए जिन बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया उनमें शुभमन गिल के बाद केएल राहुल का नाम है. वो बतौर सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में नजर आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में राहुल ने कमाल की बैटिंग की और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. राहुल की सटीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी देख क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सचिन तेंदुलकर ने केएल राहुल की बल्लेबाजी को उनके करियर की अब तक की सबसे बढ़िया बैटिंग बताया और कहा कि इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में जिस तरह राहुल ने खुद को संयमित रखा, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि राहुल ने गेंद को शरीर के बेहद करीब डिफेंड किया और पूरी तरह से संगठित तरीके से गेंदें छोड़ीं. वे जानते थे कि उनका ऑफ स्टंप कहां है और कौन-सी गेंद छोड़नी है.
Sachin 🗣️ 'Possibly one of the best I've seen KL Rahul bat'
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 7, 2025
🔗 https://t.co/2J67i8sitr pic.twitter.com/nwNs9kFdgb
राहुल की तारीफ में क्या बोले सचिन तेंदुलकर?
सचिन ने कहा केएल राहुल शानदार थे, शायद अब तक मैंने उन्हें जितनी बार बल्लेबाजी करते देखा है, उनमें यह सबसे बेहतरीन था. राहुल बेहद अनुशासित तरीके से शरीर के करीब गेंदों को डिफेंड कर रहे थे. वह अच्छी तरह जानते थे कि ऑफ स्टंप कहां है और कौन-सी गेंद छोड़नी है.
pic.twitter.com/17PLN7y2fg
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) July 28, 2025
When KL Rahul made his debut, almost every expert was sure that he would go on do great things in the game of cricket. His technique, his work ethics, and his temperament, everything seemed perfect. But even after a few years of his debut, there were…
सचिन तेंदुलकर ने खोला ये राज
सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर कहा कि ‘मुझे ऐसा लगा कि वह गेंदबाजों को कभी-कभी भ्रमित और निराश कर रहे थे, क्योंकि अगर वह इतनी गेंदें छोड़ रहे हैं तो गेंदबाजों को समझ ही नहीं आ रहा था कि कहां गेंदबाजी करें. इसके चलते गेंदबाजों को उनके अनुसार बॉलिंग करनी पड़ी और जब भी गेंद हिट करने लायक मिली, तो उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स खेले. सचिन ने माना कि राहुल शांत और कॉन्फिडेंस से भरे जोन में थे. इसलिए उन्होंने शानदार बैटिंग की और रन बनाए.
भरोसे पर खरा उतरे केएल राहुल
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर एक से ज्यादा मौकों पर भारत को मजबूत शुरुआत दी और पिच की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम की रीढ़ बने. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी शैली ने उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया है.
5 मैचों में 523 रन बनाए
केएल राहुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए. इस दौरान राहुल के बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी निकलीं. राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया को बढ़िया आगाज दिलाया और सीरीज में अपनी अलग छाप छोड़ गए.
ये भी पढ़ें: ‘मैं विलेन नहीं था…’, गौतम गंभीर के साथ भिड़ने वाले पिच क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, दुनिया के सामने पेश की सफाई