---Advertisement---

 
क्रिकेट

Sachin Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर-सानिया चंडोक की सगाई पर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, बताया अगर क्रिकेटर नहीं होते तो क्या करते?

Sachin Tendulkar: हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई हो गई है, लेकिन दोनों ही परिवार की ओर से सगाई की खबर की पुष्टि नहीं की गई. वहीं, अब सचिन ने अर्जुन की सगाई पर चुप्पी तोड़ी है.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अर्जुन की सानिया चंडोक के साथ सगाई की चर्चा चल रही थीं, लेकिन दोनों ही परिवारों ने सगाई की खबर की पुष्टि नहीं की थी.

वहीं, अब सचिन ने खुद सानिया चंडोक के साथ अर्जुन के रिश्ते की सच्चाई बताई है. इसके अलाव, मास्टर ब्लास्टर ने ये भी बताया है कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते, तो क्या करते? तो चलिए जानते हैं सचिन ने क्या कहा?

---Advertisement---

क्या अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है?

दरअसल, महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (reddit) पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ नाम का सेशन चलाया, जिसमें कई फैंस ने तरह-तरह के सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब भी दिया. एक यूजर ने सचिन से पूछा, ‘क्या अर्जुन की सचमुच सगाई हो गई है?’ इस पर सचिन ने जवाब देते हुए लिखा, “हां, उनकी सगाई हो गई है और हम सभी उनके जीवन के नए अध्याय के लिए बहुत उत्साहित हैं.”

बता दें कि, बीते बुधवार (13 अगस्त) को अर्जुन और सानिया ने एक दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी. वो जल्द ही वह शादी के बंधन में भी बंध वाले हैं.

कौन हैं सानिया चंडोक?

सानिया चंडोक देश के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं. घई परिवार फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे बिजनेस में एक्टिव है, जो हेल्थ-फ्रेंडली आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट ब्रांड जैसी चीजें बनाने में माहिर है. यही नहीं ग्रैविस गुड फूड्स भी घई परिवार का ही है. प्रसिद्ध व्यवसायी खानदान से आने के बावजूद सानिया ने अपना रास्ता खुद बनाया है. वह मौजूदा समय में आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर, मिस्टर पॉज की फॉउंडर हैं.

अगर सचिन क्रिकेटर नहीं बनते तो क्या करते?

वहीं, एक फैन ने सवाल किया, ”अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर नहीं होते तो वह कौन-सा प्रोफेशन चुनते?” सचिन ने इसपर कहा, ”टेनिस प्लेयर.” सचिन को टेनिस काफी पसंद है. वह अक्सर टेनिस मुकाबले देखने के लिए जाते हैं. वहीं, सचिन ने एक अन्य फैन को बेहद दिलचस्प जवाव दिया, जिसने उनसे रेडिट पर होने का सबूत मांगा. यूजर ने कहा, ”सच में सचिन तेंदुलकर हैं क्या? कृप्या वेरिविकेशन के लिए एक वॉयस नोट शेयर करें.”

इसपर मास्टर ब्लास्टर ने वॉयस नोट तो शेयर नहीं किया, लेकिन उन्होंने रेडिट पर अपनी सवाल-जवाब सेशन वाली तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीरे का साथ लिखा, ”अभी आधार कार्ड भी भेजूं क्या?” बता दें कि, सचिन ने 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2013 में खेला था. 24 साल के लंबे करियर में सचिन ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो तोड़ना लगभग नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में कितनी बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? एक क्लिक में जानें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.