---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: बल्लेबाजी के वक्त क्यों हिंदी में बात कर रहे थे गिल-पंत? सचिन तेंदुलकर ने बताई ‘अंदर की बात’

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत दोनों ने शतक ठोककर भारत का स्कोर 450 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा करते हुए बताया है कि गिल और पंत बल्लेबाजी के दौरान हिंदी में क्यों बात कर रहे थे.

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 471 रन बनाए. पहले दिन यशस्वी जायसवाल (101) और कप्तान शुभमन गिल (147) के शतक जड़ने के बाद, दूसरे दिन उपकप्तान ऋषभ पंत (134) ने भी सेंचुरी ठोक दी. पंत ने गिल के साथ 209 रनों की साझेदारी की और अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया.

इस दौरान पंत ने गिरते हुए पैडल स्वीप से कई बाउंड्रियां बटोरीं, जिसको लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी काफी देर तक चर्चा चली. अब पंत के इस शॉट को दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर डिकोड किया है. इसके साथ ही सचिन ने बताया है कि पंत और गिल बल्लेबाजी के दौरान क्यों हिंदी में बात कर रहे थे.

---Advertisement---

सचिन ने गिल-पंत की रणनीती से उठाया पर्दा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गिल और पंत की साझेदारी के बीच एक बात पर गौर करते हुए उनकी रणनीती का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के स्पेल के दौरान गिल और पंत हिंदी में क्यों बात कर रहे थे. सचिन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऋषभ का गिरता पैडल स्वीप आकस्मिक नहीं है. यह जानबूझकर और बेहद चतुराई से किया गया है. शॉट के साथ नीचे जाने से उन्हें गेंद के नीचे आने और नियंत्रण के साथ लेग स्लिप के ऊपर से स्कूप करने का मौका मिलता है.”

सचिन ने आगे लिखा, “बशीर के स्पेल के दौरान एक और दिलचस्प बात देखने को मिली. शुभमन और ऋषभ गेंदों के बीच में जोर-जोर से हिंदी में बात कर रहे थे. यह कोई सामान्य बातचीत नहीं थी. वे गेंदबाज के साथ माइंड गेम खेल रहे थे, उसकी लय को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये छोटी-छोटी बातें स्कोरबोर्ड पर भले ही न दिखें, लेकिन इनका खेल पर काफी असर हो सकता है.”

---Advertisement---

दूसरे दिन भारत ने 112 रन पर गंवा दिए 7 विकेट

भारतीय टीम एक समय 500 रनों का आंकड़ा पार करती दिख रही थी, लेकिन टीम 471 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की थी और फिर सिर्फ 112 रन जोड़कर अपने बाकी सात विकेट गंवा दिए. कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत दोनों ही शतक बनाकर खेल रहे थे. हालांकि, 430 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा और विकेटों की झड़ी लग गई. इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने जहां 4-4 विकेट चटकाए. वहीं ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर ने भी 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- कौन है इंग्लैंड का नया हीरो? जिसके सामने गिल की सेना ने किया ‘सरेंडर’, 4 विकेट लेकर कराई इंग्लैंड की वापसी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.