---Advertisement---

 
क्रिकेट

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के लिए आखिरी शतक ठोकने वाला हीरो, जिसने महज 17 साल की उम्र में उड़ाए थे ‘अंग्रेजों’ के होश

England vs India: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 35 साल पहले आखिरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली थी. 17 साल की उम्र में टीम इंडिया के उस खिलाड़ी जो कारनामा किया, जो हर बल्लेबाज करने का सपना देखते हैं. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी ने कमाल किया था.

Sachin Tendulkar

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है. ये मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि टीम इंडिया इस समय सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में भारत इस मुकाबले में किसी भी हाल में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी. लेकिन इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है. यहां पर भारत को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. वहीं इस मैदान पर अब तक सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है.

आखिरी बार इस मैदान पर करीब 35 साल पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली थी. मैनचेस्टर में इस खिलाड़ी ने मात्र 17 साल की उम्र में ये कारनामा किया था. उसके बाद से इस मैदान पर एक भी भारतीय खिलाड़ियों ने शतक नहीं जमाया है. आइए जानते हैं 17 साल की उम्र में ये कारनामा करने वाला बल्लेबाज कौन था.

---Advertisement---

17 साल की उम्र में किस खिलाड़ी ने किया था कमाल

मैनचेस्टर में भारत के तरफ से आखिरी शतक साल 1990 में आया था. उस समय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में ये कमाल किया था. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 181 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 119 रनों की पारी खेली थी. ये शतक तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था. इस मैच में भारत की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी शतक लगया था. उन्होंने 243 गेंदों में 21 चौक और एक छक्के की मदद से 179 रनों की पारी खेली थी. सचिन के बाद इस मैदान पर कोई भी भारतीय खिलाड़ियों ने शतक नहीं जमाया है.

इंग्लैंड बनाम भारत 2025 टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. यहां के बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया को करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब दो मुकाबले और बचे हुए हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 2-1 से पिछड़ने के बाद भी सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, ग्रेग चैपल ने कप्तान गिल को दिया ये फॉर्मूला

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.