Sachin Tendulkar Viral Video: क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के सचिन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. सचिन मास्टर क्रिकेट लीग में खेलने के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. इस लीग की शुरुआत 22 फरवरी से होने जा रही है. सचिन समेत कई और दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
Look 👀 who we saw 🏏 in the nets from our windows 🥹#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/viHWkHIbC4
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) February 4, 2025
कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. इस लीग का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा. श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया की कमान ऑलराउंडर शेन वॉटसन तो वहीं वेस्टइंडीज के लिए दिग्गज ब्रायन लारा कप्तानी करेंगे. दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस लीग में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
सचिन का वीडियो वायरल
इस टूर्नामेंट की तैयारी करते हुए सचिन तेंदुलकर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 51 साल की उम्र में सचिन के बल्ले से गेंद उसी रफ्तार से बाउंड्री की तरफ जा रही है. हर एक शॉट में उनकी जबरदस्त टाइमिंग नजर आ रही है जिसे देख उनके फैन काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की टीमें और कप्तान
देश | कप्तान |
---|---|
भारत | सचिन तेंदुलकर |
वेस्टइंडीज | ब्रायन लारा |
ऑस्ट्रेलिया | शेन वॉटसन |
दक्षिण अफ्रीका | जैक कैलिस |
इंग्लैंड | इयोन मॉर्गन |
ये भी पढ़िए- आईपीएल 2025 में खेलेंगे Mayank Yadav? जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट