---Advertisement---

 
क्रिकेट

Sachin Tendulkar Top five Records: सचिन के 5 महारिकॉर्ड, आसपास भी नहीं हैं कई दिग्गज

Sachin Tendulkar Top five Records: सचिन चेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. महज 16 साल की उम्र डेब्यू करने के बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रिकॉर्ड की बारिश की. उनका करियर ऐतिहासिक रहा है. जानिए सचिन के टॉप 5 रिकॉर्ड के बारे में, जिनका टूटना असंभव सा लगता है.

Sachin
Sachin

Sachin Tendulkar Top five records: सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस दिग्गज को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. जब क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जब खेला गया, उस समय सचिन तेंदुलकर महज 2 साल के थे. इस वक्त किसी को पता नहीं था कि ये लड़का आगे चलकर इस खेल का लीजेंड बनेगा. 24 अप्रैल 1973 में मुंबई में जन्मे सचिन ने अपने खेल से दुनिया को हैरान किया. महज 11 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट खेलने की लत लगी थी, फिर उन्होंने इसी खेल को जीना सीखा. कोच रमाकांत आचरेकर ने सचिन को निखारा.

सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में इमरान खान, वकार यूनिस और वसीम अकरम की खूंखार तिकड़ी का डटकर मुकाबला कियचा था. आज पूरी दुनिया सचिन की महानता को सलाम करती है. आइए इस दिग्गज के उन 5 महारिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन सा लगता है.

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर के टॉप 5 रिकॉर्ड

1. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक (100 शतक)

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं, जिसमें 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक शामिल हैं. सचिन के बाद विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 80 शतक दर्ज हैं. विराट को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी 21 शतकों की जरूरत है, जो बेहद मुश्किल काम है.

2. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच (200 टेस्ट मैच)

सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा खेले गए सबसे अधिक टेस्ट मैच हैं. सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 187 टेस्ट खेले हैं.

3. सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15,921 रन)

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है. उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए. इस लिस्ट में कोई भी बल्लेबाज 14,000 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. सचिन का टेस्ट में औसत 53.78 का रहा और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 नॉटआउट है.

4. सबसे ज्यादा वनडे मैच (463 वनडे मैच)

सचिन ने वनडे क्रिकेट में 463 मैच खेले हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे अधिक वनडे मैच हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में खेला था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 448 वनडे मैच खेले हैं.

5. सबसे ज्यादा वनडे रन (18,426 रन)

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,426 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 44.83 की औसत और 49 शतक के साथ रन बनाए. इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिनके नाम 14,234 रन दर्ज हैं.

कई दिग्गज आसपास भी नहीं

सचिन तेंदुलकर के ये 5 रिकॉर्ड इतने बड़े हैं कि आज की पीढ़ी के महान खिलाड़ी भी इन्हें तोड़ने के करीब नहीं पहुंच पाए हैं. विराट कोहली भले ही शतकों के मामले में करीब हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन के मामले में कोई भी खिलाड़ी सचिन के आसपास नहीं है.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.