---Advertisement---

 
क्रिकेट

विराट के संन्यास से ‘अमर’ हो गया सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, अब कभी नहीं टूटेगा?

Virat Kohli And Sachin Tendulkar: 1 साल पहले टी20 को अलविदा कहने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. इस ऐलान के साथ ही 36 साल के विराट ने फैंस को झटका दिया है, क्योंकि कोहली से किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी. विराट के संन्यास के साथ ही सचिन तेंदुलकर का वो रिकॉर्ड अमर हो गया, जिसके कुछ साल पहले तक टूटने की बात हो रही थी, लेकिन अब ये रिकॉर्ड शायद ही टूटे. आइए जानते हैं डिटेल में...

Virat Kohli And Sachin Tendulkar
Virat Kohli And Sachin Tendulkar

Virat Kohli And Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने इंडियन क्रिकेट को नई ऊचाइयों पर पहुंचाया. सचिन ही वो शख्स हैं, जिन्होंने क्रिकेट में शतकों का शतक लगाया. यानी 100 शतक पूरे किए. इसलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा गया.  एक वक्त सचिन का ये पहाड़ जैसा रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल था, लेकिन सचिन के बाद जब विराट आए तो लगा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट भी सकता है. विराट इसके करीब भी पहुंचे, लेकिन तोड़ नहीं पाए. अब इस रिकॉर्ड को अमर रिकॉर्ड कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इसके आस-पास भी कोई क्रिकेटर नहीं है.

कोहली ही थे असली दावेदार

सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के असली दावेदार विराट कोहली ही थे. सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैच में 100 शतकों के साथ 34357 रन बनाए थे. उनके बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा हैं, जिनके नाम 594 मैच में 64 शतकों के साथ 28016 रन हैं, लेकिन वो 2015 में ही रिटायर हो चुके थे. ऐसे में विराट के पास सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, जो अब बेहद मुश्किल हो चुका है.

---Advertisement---

कितना पीछे हैं विराट कोहली?

विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो कोहली ने अभी तक 550 मैच में 27599 रन बनाए हैं, जिसमें 82 शतक शामिल हैं. यानि कोहली रनों के मामले में फिलहाल सचिन से करीब 6 हजार रन पीछे हैं और 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 19 सेंचुरी और चाहिए हैं.

क्यों मुश्किल हो गया 100 शतकों वाला रिकॉर्ड टूटना?

दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर विराट को भारतीय क्रिकेट दूसरा सचिन भी कहा गया, क्योंकि उन्होंने सचिन की तरह ही रनों की बारिश की. कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन ‘रनमशीन’ कहे जाने वाले किंग कोहली 100 शतक पूरे करने से काफी दूर रह गए हैं. टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद कोहली के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना एक तरह से असंभव हो गया है.

इसलिए अमर रहेगा सचिन का रिकॉर्ड…

विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलेंगे. उनकी नजर वनडे विश्व कप 2027 पर रहने वाली है. शायद इसके बाद वो ODI से भी रिटायरमेंट ले लें. इसलिए माना जा रहा है कि वो सचिन के 100 शतकों वाले इस वर्ल्ड रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाएंगे. कोहली के बाद अब जो रूट इस रेस में हैं, लेकिन वो बहुत दूर नजर आते हैं. रूट के नाम 361 मैचों में 53 शतकों के साथ 20724 रन दर्ज हैं.

10 हजार रन से भी पीछे रह गए विराट

विराट के पास 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने का मौका था, लेकिन इस संन्यास की वजह से वो इस आंकड़े से भी दूर रह गए. कोहली के नाम 14 साल में खेले गए 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन दर्ज हैं. 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने से वो 770 रन दूर रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 New Schedule: कोलकाता में नहीं अब इस मैदान पर होगा Final? आज जारी हो सकता है नया शेड्यूल

ये भी पढ़ें: ‘अब युवाओं का वक्त, लेकिन मैं हमेशा’, टेस्ट से जाते-जाते ये बड़ा वादा कर गए Virat Kohli

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.