Sahibzada Farhan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों चर्चा में है. वजह है न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में 4-1 से मिली शर्मनाक हार. सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम नहीं थे, कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन कोई भी जलवा दिखाने में सफल नहीं हो पाया. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी चर्चा में आया है, जिसने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचा रखी है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साहिबजादा फरहान हैं, जिन्होंने पाकिस्तान टी20 कप 2025 में इन दिनों रनों की बारिश कर रखी है. हैरानी की बात ये ह कि दमदार प्रदर्शन के बाद भी यह खिलाड़ी नेशनल टीम में जगह बनाने को तरस रहा है.
*What a superb knock by Sahibzada Farhan*
*590 runs with 39 sixes in just 6 matches*
114 (59) vs Lahore Whites
*62 (48) vs Karachi Blues*
76 (39) vs Larkana
*162 (72) vs Quetta*
26 (13) vs Faisalabad
*148 (72) vs Abbottabad – Today*#NationalT20Cup pic.twitter.com/M5SohWlJBT---Advertisement---— Misran Ahmad 🏏Shahzadain 🇵🇰 (@MisranAhmad19) March 27, 2025
साहिबजादा फरहान ने नेशनल टी20 कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने 6 मैचों में 3 शतक लगाए और टूर्नामेंट में कुल 588 रन बना डाले. खास बात ये रही कि उनका औसत 147 जबकि स्ट्राइक रेट 194 के करीब है. जो भी गेंदबाज उनके सामने आ रहा है वो उसके खिलाफ रनों की बारिश कर रहे हैं.उनके आंकड़े बताते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं.
Sahibzada Farhan 👏👏#NationalT20Cup #tapmad #CatchEveryMatch #DontStopStreaming pic.twitter.com/e2HfZl9FXS
---Advertisement---— Abdul Ghaffar 🇵🇰 (@GhaffarDawnNews) March 26, 2025
छक्कों की बरसात, 39 छक्के और 53 चौके लगाए
26 मार्च को जब पाकिस्तान की न्यूजीलैंड ने आखिरी टी20 में 8 विकेट से हराया तब साबिहजादा फरहान नेशनल टी20 कप में रनों की बारिश कर रहे थे. उन्होंने 72 गेंदों में 148 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम पेशावर रीजन का स्कोर 243 तक पहुंचा दिया. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम को शानदार जीत मिली.
Most runs by a Pakistani in Any T20 tournament:
— Abdul Rehman Yaseen (@StatsofARY) March 26, 2025
588 – Sahibzada Farhan (N-T20 Cup 2025)
588 – Fakhar zaman (PSL 2022)
578 – Babar Azam (T20-Blast 2019)
569 – Babar Azam (PSL 2024)
554 – Babar Azam (PSL 2021) pic.twitter.com/McxU9gsnRq
नेशनल टी20 कप में हीरो हैं साहिबजादा फरहान
साहिबजादा फरहान इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं. उनके नाम 6 मैचों में 588 रन हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 3 शतक उन्हीं ने लगाए हैं. खास बात ये है कि 6 पारियों में उन्होंने 5 बार 50 प्लस का स्कोर किया. उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद बल्लेबाज ने केवल 241 रन बनाए हैं. यह बताता है कि साहिबजादा की टक्कर में कोई नहीं है. इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद साहिबजादा फरहान को पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया.
कौन हैं साहिबजादा फरहान?
शाहिबजादा फरहान दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 2018 में उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 2024 में नेशनल टीम के लिए खेले थे और तभी से टीम से बाहर चल रहे हैं. अब तक ये खिलाड़ी 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है, जिसमें उनके नाम 86 रन दर्ज हैं. 60 फर्स्ट क्लास मैचों में फरहान ने 4646 रन बनाए हैं. जिसमें 10 सेंचुरी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: करुण नायर को मिलेगा दमदार प्रदर्शन का इनाम, टीम इंडिया में एंट्री का ऐसे खुला रास्ता
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी आरसीबी, देखें संभावित प्लेइंग XI