---Advertisement---

 
क्रिकेट

काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुंचे 5 स्टार, लिस्ट में जुड़ा नया नाम, बनना चाहता है रवींद्र जडेजा

इस साल कई भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए काउंटी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है जो कि तमिलनाडु के लिए शानदार क्रिकेट खेल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और अब किस टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.

Sai Kishore
Sai Kishore

इस साल आईपीएल के बाद दर्जनों भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड खेलने के लिए पहुंचे हैं. कोई टीम इंडिया के साथ सीरीज के लिए पहुंचा है तो वहीं कई खिलाड़ी काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड की राह पकड़ रहे हैं. भारत के 4 खिलाड़ी पहले ही काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और स्टार खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है. तमिलनाडु का ये खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन 1 में खेलने के लिए करार कर चुका है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में फिलहाल अपनी जगह तलाश रहा है और खुद को देश के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिनता है. इसके साथ रवींद्र जडेजा के साथ खेलते हुए बहुत कुछ सीखने की चाह भी है. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

काउंटी क्रिकेट खेलने जाएगा पांचवा खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेलने वाले साईं किशोर काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इसके लिए सरे से करार भी पक्का कर लिया है. जुलाई के अंत में होने वाले 2 मैचों के लिए वो टीम से जुड़ेंगे. पहले मैच में उनका सामना रुतुराज गायकवाड़ की टीम यॉर्कशायर से होगा. इसके बाद उनका दूसरा मुकाबला डरहम के खिलाफ होगा.

साई किशोर ने जाहिर की खुशी

काउंटी के इस सीजन में 2 मैच खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर कहा, “मैं काउंटी चैंपियनशिप में 2 मैच खेलने को लेकर काफी खुश हूं. सरे दुनिया के बेहतरीन क्लबों में से एक है और और मैंने इस क्लब के बारे में काफी अच्छी बातें सुनी हैं.”

सरे क्लब में हुआ उनका स्वागत

सरे क्लब की तरफ से टीम के मुख्य सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने साई किशोर की क्लब में एंट्री पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि साई किशोर को टीम में आगामी दो मैचों के लिए शामिल किया गया है. साईं के बारे में मैंने काफी कुछ अच्छा सुना है. तमिलनाडु के लिए खेलते हुए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. और उनके आने से टीम में अनुभव भी आएगा.”

काउंटी के इस सीजन में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

रुतुराज गायकवाड़- यॉर्कशायर

तिलक वर्मा- हैम्पशायर

ईशान किशन- नॉटिंघमशायर

खलील अहमद- एसेक्स

साईं किशोर- सरे

ये भी पढ़िए- पृथ्वी शॉ ने मुंबई को कहा Bye Bye, अब इस नई टीम के लिए मचाएंगे तबाही, हो गया बड़ा ऐलान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.