इस भारतीय गेंदबाज की फिरकी पर ‘नाचे’ इंग्लिश बल्लेबाज, 7 विकेट लेकर मचाई सनसनी
भारत के स्पिन गेंदबाज ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने काउंटी में खेलते हुए फिरकी का जाल बुना. उन्होंने इस मैच में 7 विकेट हासिल करते हुए अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है. पढ़िए पूरी खबर

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की सीरीज में एक बार भी प्रमुख स्पिन गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया. इसे लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके दूसरी तरफ भारत का एक फिरकी गेंदबाज इंग्लिश कंडीशन में अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर मचाए हुए हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ था और अब इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए घातक गेंदबाजी कर रहा है. कौन है भारत का ये फिरकी का जादूगर आइए आपको भी बताते हैं.
Sai Kishore wins the battle on the seaside pic.twitter.com/RzAL3zbZvm
---Advertisement---— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 23, 2025
इंग्लिश बल्लेबाजों के उड़े होश
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचा चुके साईं किशोर भी इन दिनों इंग्लैंड में अपना जौहर दिखा रहे हैं. काउंटी में वो सरे की तरफ से खेल रहे हैं. यॉर्कशायर के खिलाफ काउंटी में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी में 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपना असली जादू बिखेरा. 41.4 ओर की गेंदबाजी में उन्होंने 12 मेडन ओवर फेंकते हुए महज 72 रन खर्च किए और 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.
सरे के साथ 2 मैच का हुआ करार
हाल ही में उन्होंने काउंटी टीम सरे के साथ 2 मैचों का करार किया था. पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेलने के बाद दूसरा मुकाबला वो अपना दूसरा काउंटी मुकाबला डरहम के खिलाफ खेलेंगे. साईं किशोर तमिलनाडु के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और वो हर फॉर्मेट में इस बात को साबित करते आ रहे हैं. काउंटी के बाद वो भारत वापस लौटने पर दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से अपना दम दिखाएंगे.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 47 मैचों की 85 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 196 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए अहम रन भी बनाए हैं.