Sai Sudharsan ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर के शुरुआती 2 मैचों में ही लगा बड़ा झटका
Sai Sudarshan: इंग्लैंड टूर पर पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए साई सुदर्शन ने सभी को निराश किया है. उनके करियर के शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले किसी डरावने सपने से कम नहीं रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे…
Sai Sudarshan: इंग्लैंड में जिन 2 खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही थी उन दोनों ने ही अब तक निराश किया है. इन पहला नाम करुण नायर का है, जो 3 टेस्ट में सिर्फ 131 रन बना सके और दूसरा नाम साई सुदर्शन का है, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया था. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा 759 रन बनाने वाले इस युवा ने इंग्लैंड टूर पर कुछ खास नहीं किया. सुदर्शन डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे और अब मैनचेस्ट टेस्ट की दूसरी पारी में भी वो डक होकर लौटे. इसके साथ ही उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कोई भी बैटर अपने नाम करना नहीं चाहेगा.
साई सुदर्शन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो बार डक (0 रन) का सामना किया है. इस दौरे पर अभी तक उन्हें दो टेस्ट मिले हैं, पहले 2 टेस्ट की दो परियों में 30 जबकि दूसरे टेस्ट की दो परियों में 61 रन बनाए है. कुल 4 में दो परियों में तो उनका खाता नहीं खुला.
Sai Sudharsan:
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 26, 2025
• 0 ducks in 40 IPL matches
• 2 ducks in 2 Test matches
He became the first Indian top-order batter in Test history to register two ducks in his first two Tests. pic.twitter.com/nP8mNcwlX5
एक खराब शुरुआत का असर पूरे करियर पर?
साई सुदर्शन को भारत की नई पीढ़ी का तकनीकी रूप से बढ़िया बल्लेबाज माना जा रहा था. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें इस हाई-वोल्टेज इंग्लैंड सीरीज में मौका मिला था, जिसमें वो अब तक बेअसर रहे हैं. जहां इंग्लैंड के पेसर्स ने बाउंस और मूवमेंट के जरिए भारत के टॉप ऑर्डर को बार-बार परखा है, वहीं सुदर्शन इस परीक्षा में हर बार फेल साबित हुए हैं.
𝗔𝗡 𝗨𝗡𝗪𝗔𝗡𝗧𝗘𝗗 𝗥𝗘𝗖𝗢𝗥𝗗! 🏏
— Cricket.com (@weRcricket) July 26, 2025
Sai Sudharsan is the first Indian top-order batter in Test history to register two ducks in his first two Tests. pic.twitter.com/pzOay4XGux
क्या अगले टेस्ट में भी मिलेगा मौका?
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी के ना होने के चलते साई सुदर्शन को टेस्ट टीम में लाया गया था, लेकिन पहले ही दो टेस्ट के दो डक ने उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि सीरीज के आखिरी टेस्ट में उन्हें एक और मौका मिलता है या फिर ड्रॉप कर दिया जाता है.
मैच का लेखा जोखा
टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-1 से पिछड़ चुकी है. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में चल रहा है. चौथा मुकाबला भी भारत के हाथ से निकलता दिख रहा है, क्योंकिइंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की लीड ली थी. टीम इंडिया दूसरी पारी में 0 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है. गिल 53 जबकि राहुल 36 रनों पर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, जानें कब होगा फाइनल?