IPL 2025: आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी जीत इतिहास रच दिया है. पंजाब के खिलाफ खेले फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने 6 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवरों में 190 रन बनाए और पंजाब के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब की टीम ने पूरी कोशिश की और आखिरी ओवर तक मुकाबला गया लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली. खिताब तो आरसीबी ने अपने नाम किया लेकिन गुजरात के बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस पूरे सीजन छाए रहे और उन्होंने 4 बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए.
– Orange Cap. 🧡
– Emerging Player of the Season. 👦
– Most fours in the season. 4️⃣
– Fantasy king of the season. 👑
SAI SUDHARSAN RULING THE IPL AT 22 YEARS AGE. 👏❤️ pic.twitter.com/cAczUA2e7C---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2025
सुदर्शन की झोली में 4 बड़े अवॉर्ड
साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने टीम के लिए इस सीजन 15 मुकाबले खेले जिसमें 54.21 की शानदार औसत से 759 रन बनाए. इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया.
Sai sudarshan story is so fascinating.
Bought up in CSK academy , the first time he was bought in IPL his salary at TNPL was higher than IPL (imagine).
From there to being so unbelievably consistent is a story of folklore.
Amazing amazing talent.#DCvsGTpic.twitter.com/vSDNmMFFDw---Advertisement---— Raazi (@Crick_logist) May 18, 2025
इसके साथ ही उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब से भी नवाजा गया. इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा चौके मारने का खिताब भी अपने नाम किया और साथ ही वो फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन भी रहे.
सुदर्शन के करियर का बेस्ट आईपीएल
साईं सुदर्शन के करियर का ये बेस्ट आईपीएल सीजन रहा. उनकी टीम गुजरात टाइटंस खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन उनका बल्ला इस सीजन जमकर गरजता हुआ नजर आया. इस सीजन उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े. पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए थे. सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ ही की थी और इस सीजन के लिए टीम ने उन्हें 8.50 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप