आईपीएल 2025 के लिए कुछ ही दिनों पहले मेगा ऑक्शन हुआ है जिसमें सभी टीमों ने एक बार फिर से धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल कर खिताब जीतने के लिए दावेदारी ठोंक दी है. गुजरात टाइटंस की टीम एक बार फिर से खिताब जीतने को तैयार नजर आ रही है. इसी बीच टीम के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. आईपीएल 2025 के लिए टीम ने साई सुदर्शन को 8.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सुदर्शन इंजरी के बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की टीम में साई सुदर्शन की वापसी हो चुकी है.
रणजी में खेलने को तैयार साई सुदर्शन
रणजी ट्रॉफी का सफर क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुका है और तमिल नाडु की टीम ने इसमें जगह बनाई है. तमिलनाडु के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई है. तमिलनाडु की तरफ से स्क्वाड का ऐलान किया गया है जिसमें कई खिलाड़ी इंजरी के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इसी के साथ साई सुदर्शन टीम की में कप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी के पहले क्वॉर्टरफाइनल में तमिलनाडु का सामना विदर्भ के खिलाफ होगा.
An evening with my Nike Fam 💫 pic.twitter.com/Kastsmyuho
— Sai Sudharsan (@sais_1509) February 3, 2025
इंजरी के चलते थे टीम से बाहर
साई सुदर्शन इंजरी के चलते बीते काफी समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे थे. पिछले साल नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं और यूके में सर्जरी करवाकर वापस लौटे हैं. टीम में बिल्कुल सही समय पर उनकी वापसी हो रही है. सुदर्शन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 28 मैचों की 47 पारियों में 1948 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 41.44 का रहा है.
विदर्भ के खिलाफ तमिलनाडु की टीम
साई किशोर (कप्तान), नारायण जगदीशन (उपकप्तान), अजीत राम, आंद्रे सिद्धार्त, गुरजपनीत सिंह, बाबा इन्द्रजीत, भूपति कुमार, लक्ष्य जैन, सुरेश लोकेश्वर, मोहम्मद अली, मोहम्मद मोहम्मद, प्रदोश रंजन पॉल, साई सुदर्शन, संदीप वारियर, शाहरुख़ ख़ान, विजय शंकर, मणिमारन सिद्धार्थ, सोनू यादव
ये भी पढ़िए- 100वां टेस्ट खेल संन्यास लेगा ये खिलाड़ी? श्रीलंका को लग सकता है बड़ा झटका