IND vs ENG: चौथे टेस्ट में कौन संभालेगा नंबर 3 की पोजीशन? इन 2 खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का विकल्प तलाशना होगा. करुण नायर अभी तक पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. अब इस पोजीशन के लिए 2 खिलाड़ियों में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है.

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की टीम इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज में टीम 2-1 से पीछे चल रही है. इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया ने 2 बेहद ही करीबी मुकाबले हारे हैं. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया अपनी खामियों को खत्म कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती नंबर 3 का विकल्प ढूंढने की होगी.
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में 2 खिलाड़ी इस पोजीशन पर खेल चुके हैं लेकिन दोनों में से कोई भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहा. ऐसे में मैनचेस्टर में इस पोजीशन पर टीम इंडिया के लिए कौन खेलेगा? स्क्वाड में नजर घुमाएं तो 2 खिलाड़ियों के बीच इसके लिए कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
Ajinkya Rahane "Karun Nair's dismissal was turning point in Lord's Test." pic.twitter.com/y27YcWtDw9
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 16, 2025
सुदर्शन और ईश्वरन में से कोई एक संभालेगा नंबर 3
साई सुदर्शन अपनी शानदार फॉर्म के दम पर ही इस दौरे पर हिस्सा बने थे. उनकी क्रिकेटिंग शॉट खेलने की छमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से जुदा करती है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने खेले 30 मैचों में 1987 रन बनाए हैं और इस दौरान वो 7 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में उनको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था लेकिन वो फ्लॉप रहे थे. इस मैच में उन्होंने केवल 30 रन ही बनाए थे.
ABHIMANYU EASWARAN ! 🎯
— A R Y A (@aryannn0707) October 4, 2024
-having unreal stats in first-class cricket 🔥🤯
1. RANJI TROPHY : avg 48.9
2. INDIA A : avg 42.6
3.DULEEP TROPHY : avg 55.1
4. IRANI CUP : avg 139.3
The name is making highlights in world cricket now! 🔥💯 pic.twitter.com/c9fP0t0Eab
अभिमन्यू ईश्वरन बीते काफी समय से टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी पहले टेस्ट मैच का इंतजार है. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन दमदार है और वो 27 शतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने हाल ही में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए 2 मैचों में 2 अर्धशतक भी जड़े थे. ऐसे में चौथे टेस्ट में वो नंबर 3 पर खेलते हुए दिख सकते हैं.
करुण नायर हुए बुरी तरह से फ्लॉप
पहले मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर को टीम इंडिया ने बाकी 2 मैचों में नंबर 3 पर खिलाया. उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट्स खेले लेकिन इसके बाद वो अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने अब तक खेली 6 पारियों में 22 से भी कम औसत के साथ 131 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 40 का रहा है. ऐसे में मैनचेस्टर में मैनेजमेंट उनको बाहर करने का फैसला कर सकता है.