IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है. फ्रेंचाइजी ने 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. गुजरात की सफलता में टीम के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन का योगदान सबसे अहम है. उन्होंने अब तक खेली 5 पारियों में 273 रन बनाए हैं. अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सुदर्शन ने क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है और आईपीएल में सभी भारतीय खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं. आइए आपको बताते हैं उनकी इस खास उपलब्धि के बारे में.
Sai Sudarshan got mad potential to represent India in all-format. Strike rotation, hitting ability, consistency with decent strike rate he has got everything pic.twitter.com/9C1NHVBWxr
---Advertisement---— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 9, 2025
सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय खिलाड़ी
साई सुदर्शन ने आईपीएल में अब तक 30 पारियां खेली हैं जिसमें उनके नाम 48.40 की शानदार औसत के साथ 1307 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसी के साथ आईपीएल की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल शॉन मार्श हैं. उन्होंने आईपीएल की पहली 30 पारियों में 1338 रन जड़े थे.
It is Sai Sudarshan who does all the carry job for GT in tough situations on consistent basis.
But then there will be one easy chase of 150 with Gill scoring 50 & he will get princess shouts. Gill is not even 20% of Sai, should play in tests at 3 in Eng.pic.twitter.com/5UCOHpvBUK---Advertisement---— Rajiv (@Rajiv1841) April 9, 2025
क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ा है. क्रिस गेल ने आईपीएल की पहली 30 पारियों में लगभग 44 की औसत से 1172 रन बनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से 6 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े थे. क्रिस गेल के आईपीएल करियर की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन एक बार लय हासिल करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Only 2 single digits in the last 30 innings. What is this consistency from Sai Sudarshan. pic.twitter.com/kHieBdyI0l
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 10, 2025
साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
सुदर्शन को गुजरात की तरफ से मेगा ऑक्शन से पहले 8.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. आईपीएल में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में गुजरात के साथ ही की थी. हर सीजन के बाद उनका प्रदर्शन लगातार और भी ज्यादा बेहतर होता गया है और इस सीजन वो पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. अभी तक वो 5 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK की फ्रेंचाइजी से जुड़े LSG ओपनर मिचेल मार्श, शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम