PSL 2025: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन भी टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पीएसएल में पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी सैम अयूब इंजरी के बाद वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. 3 महीने के इंतजार के बाद वो क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. पिछले दो सीजन से वो पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे और इस सीजन भी वो टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उनको इंजरी हो गई थी और तब से ही वो क्रिकेट से दूर हैं.
सैम अयूब की होगी 3 महीने बाद वापसी
पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी सैम अयूब जल्द ही क्रिकेटिंग एक्शन में नजर आने वाले हैं. इंजरी के बाद अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में वापसी के लिए बेताब हैं. अयूब की वापसी पाकिस्तानी फैंस के लिए खुशखबरी हैं. उनकी इस वापसी से टूर्नामेंट में पेशावर जाल्मी को भी काफी मदद मिलने वाली है. पिछले दो सीजन से वो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं.
More than three months after an awkward trip on the edge of a boundary rope in Cape Town, Saim Ayub has returned to full fitness https://t.co/3ujIHZYsdO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 8, 2025
साउथ अफ्रीका के दौरे पर हुई थी एंकल इंजरी
पाकिस्तानी टीम के साउथ अफ्रीका के दौरे पर सैम अयूब को एंकल इंजरी हुई थी. केपटाउन में हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान डाइव लगाकर गेंद रोकने के चक्कर में उनको इंजरी हुई थी. चोट इतनी गंभीर थी कि वो गिरने के बाद दोबारा खुद उठकर नहीं जा पाए थे. इसी के वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे और हाल ही में हुई न्यूजीलैंड सीरीज से भी बाहर थे.
🚨 SAIM AYUB INJURY UPDATE 🚨
— MRK (@mohsenraufkhan) February 7, 2025
Saim Ayub has been sidelined for 10 weeks starting from January 3rd due to his injury.
He will undergo rehabilitation in England during this period.
His participation in the New Zealand tour will depend on successfully passing all fitness tests.… pic.twitter.com/pg3isvoQHi
सैम अयूब का करियर
सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए पहली बार मार्च 2023 में मैच खेला था. अपने छोटे से करियर में उन्होंने काबिलियत के दम पर काफी नाम कमाया और आज के समय में पाकिस्तानी टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने पीएसएल के पिछले सीजन में 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 31.36 की औसत से 345 रन ठोके थे.
अयूब के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट, 9 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान वनडे में उनका औसत 64.37 का रहा है और उन्होंने अपने करियर में अब तक 3 शतक भी जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: फिल सॉल्ट और टिम डेविड के इस चमत्कारी कैच ने पलट दिया मैच, MI के मुंह से छीनी जीत, देखें वीडियो