सलमान आगा की बल्लेबाजी का कायल हुआ ICC, शतकीय पारी का मिला बंपर इनाम
Latest ICC Rankings: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सलमान अली आगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी की तरफ से बंपर इनाम दिया गया है. उन्होंने बीते कुछ समय में वनडे मैचों में टीम के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने टीम को जीत भी दिलाई.
Latest ICC Rankings: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उन्होंने 87 गेंदों में 105 रन बनाते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बीते 4 वनडे मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी की तरफ से उनको बंपर इनाम दिया गया है.
Salman Agha's unbeaten century aided Pakistan's comeback in the first ODI in Rawalpindi 👌#PAKvSL 📝: https://t.co/EXyJRfYR8D pic.twitter.com/jp1DlgjVBP
---Advertisement---— ICC (@ICC) November 11, 2025
ICC रैंकिंग में सलमान ने लगाई छलांग
आईसीसी की तरफ से वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की गई है. इस बार पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. उन्होंने 14 पायदान की छलांग लगाई है और अब वो 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम के बाद वो पाकिस्तान के लिए टॉप रैंकिंग वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. आईसीसी वनडे की रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हैं.
सलमान आगा का शानदार प्रदर्शन जारी
वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सलमान आगा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले आखिरी 5 वनडे मैचों में 274 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्होंने लगातार 2 मैचों में अर्धशतक जड़े थे. उनके इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से ही आईसीसी की रैंकिंग में उनको फायदा हुआ है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पाक को बढ़त
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत पाकिस्तान ने सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 299 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मैच जीतने के काफी करीब तक पहुंची लेकिन 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4 विकेट हासिल किए.