---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup में जलील होने के बाद पाकिस्तान फिर बदलेगा कप्तान, सलमान आगा की होगी छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान?

Pakistan Cricket Team: एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान टी20 कप्तान सलमान अली आगा पर गाज गिर सकती है. सलमान से कप्तानी छीन सकती है. उनकी जगह शादाब खान को पाकिस्तान टी20 टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

Salman Ali Agha
Salman Ali Agha

Pakistan T20 Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने वाला है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. पाकिस्तानी टीम को फाइनल समेत भारत से तीन मुकाबलों में करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा पर गाज गिरने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को कप्तानी पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को पाकिस्तानी टी20 टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

शादाब खान बन सकते हैं पाकिस्तान टी20 टीम के नए कप्तान

पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, शादाब खान की वापसी के बाद उन्हें सलमाना आगा की जगह पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तानी सौंपी जा सकती है. शादाब ने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड में कंधे की सर्जरी कराई थी और अब वह फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. चोट से पहले उन्होंने आखिरी बार जून 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी, जहां वे टीम के उपकप्तान भी थे.

---Advertisement---

बता दें कि, शादाब ने पाकिस्तान के लिए अब तक 112 टी20, 70 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 27 साल के शादाब पहले भी टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी करने का अनुभव है. रिपोर्ट्स की मानें तो, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में शादाब को कप्तानी सौंपी जा सकती है.

सलमान आगा को मिलेगी भारत से हारने की सजा?

सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने भले ही छोटी टीमों को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया के सामने उनकी पोल खुल गई. पाकिस्तान को फाइनल समेत भारत के हाथों तीन मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी. एशिया कप में भारत से जलील होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब सलमान को सजा दे सकती है और उनसे कप्तानी छीन सकती है.

सलमान एशिया कप में सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्की बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सलमान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.37 की औसत से 561 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड क्रिकेट में फिर बजा अभिषेक शर्मा का डंका, ICC ने दिया बड़ा सम्मान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.