India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत मौजूदा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) से हुई, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया. 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन खिलाड़ियों के खेलने से इनकार करने के बाद मैच रद्द कर दिया गया. इसके बाद दोनों तरफ से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने बयानबाजी शुरू कर दी. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने एक विवादित बयान दिया है.
सलमान बट्ट ने भारत के फैसले पर सवाल खड़ किए और कहा कि अगर अपने राष्ट्रवाद पर इतना गर्व है तो फिर ICC टूर्नामेंट्स और ओलंपिक में भी पाकिस्तान के खिलाफ न खेले. अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान बट्ट ने कहा, “पूरी दुनिया देख रही है. आपने क्रिकेट को और फैंस को क्या संदेश दिया है? अगर आप इतने राष्ट्रवादी हैं तो फिर वर्ल्ड कप, एशिया कप, ICC इवेंट या ओलंपिक में भी पाकिस्तान से मत खेलो. देखना चाहता हूं कितना निभा पाते हो.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.