यूपी टी20 लीग में खेल रहे युवा क्रिकेटर समीर रिजवी ने न्यूज 24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि आईपीएल और स्टेट लीग में क्या बड़ा फर्क है. समीर ने कहा कि आईपीएल में खेलना एक बड़ा अनुभव है क्योंकि वहां इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के खिलाड़ी साथ खेलते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वहीं स्टेट लीग जैसे टूर्नामेंट भी युवाओं के लिए बड़े प्लेटफॉर्म हैं, जहां से परफॉर्म कर खिलाड़ी IPL और भारतीय टीम तक पहुंच सकते हैं.
समीर ने कहा कि स्टेट लीग में भी अनुभवी खिलाड़ी जैसे भुवनेश्वर कुमार और ध्रुव जुरेल जैसे नाम खेलने आते हैं, जिससे यंग प्लेयर्स को सीखने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि आईपीएल में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सीखने का एक बेहतरीन मौका होता है, जबकि स्टेट लीग में खुद नए खिलाड़ियों को गाइड करने का मौका मिलता है. समीर ने ये भी कहा कि उन्हें आईपीएल में खेलने से काफी आत्मविश्वास मिला है और उनका सपना है कि वह भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेलें. उन्होंने एमएस धोनी से अपनी पहली मुलाकात और उनके दिए गए सलाह को भी याद किया, जिसे वे आज भी फॉलो करते हैं. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.