---Advertisement---

 
क्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6,6,6… UP T20 लीग समीर रिजवी ने मचाया तहलका, सिर्फ 12 गेदों पर कूट डाले 66 रन

Sameer Rizvi: यूपी टी20 लीग 2025 में समीर रिजवी ने बल्ले से तहलका मचा दिया है. समीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली और कानपुर सुपरस्टार्स को लखनऊ फॉल्कन्स पर 8 विकेट से जीत दिलाई.

Sameer Rizvi
Sameer Rizvi

UP T20 League, Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने लखनऊ फॉल्कन्स को 8 विकेट से करारी मात दी. कानपुर की इस जीत में कप्तान समीर रिजवी ने अहम भूमिका निभाई और अपने बल्ले से तबाही मचा दी. समीर ने ऐसी बल्लेबाजी करी कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों यूनिट की धज्जियां उड़ा दी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

लखनऊ फॉल्कन्स ने बनाए थे 162 रन

इस मैच में लखनऊ फॉल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. टीम की ओर से आराध्य यादव ने 44 गेंदों पर 59 रन और मोहम्मद सैफ ने 31 गेंदों पर 43 रन की दमदार पारियां खेलीं. समीर चौधरी ने भी आखिर में 6 गेंदों पर 15 रन जोड़े और टीम का स्कोर 162 तक पहुंचाया. हालांकि, ये स्कोर समीर रिजवी के सामने कुछ भी नहीं था.

---Advertisement---

समीर रिजवी ने मचाया तहलका

163 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कानपुर टीम की शुरुआत अच्छी रही. शौर्य सिंह (36 रन) और दीपक राजपूत (21 रन) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. दीपक के आउट होने के बाद एंट्री हुई कप्तान समीर रिजवी की. पहली 15 गेंदों में तो समीर थोड़ा शांत नजर आए और सिर्फ 12 रन ही बनाए. लेकिन फिर उन्होंने गियर बदला और गेंदबाजों की क्लास लगा दी.

---Advertisement---

समीर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े. यानी उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर चौकों-छक्कों से ही 66 रन बना डाले. समीर की इस आतिशी पारी के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स ने मैच सिर्फ 15.4 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया.

ये भी पढ़ें- Dream 11, MPL जैसे फैंटेसी ऐप की होगी वापसी? Online Gaming Act के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ये कंपनी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.