पाकिस्तानी टीम में फ्लॉप होने के बाद अमेरिका में दिखाया दम, तूफानी गेंदबाजी से एकतरफा किया मैच
MLC 2025: सीजन के पहले मैच में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी टीम के लिए पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. अपनी इंटरनेशनल टीम से फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ी है.

MLC 2025: अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मैच में जमकर रनों की बारिश हुई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच इस मैच में एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. ये खिलाड़ी इससे पहले पाकिस्तान के लिए खेल रहा था लेकिन पिछली सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आते ही गेंदबाज ने लय हासिल कर ली और सेन फ्रांसिस्को के लिए खेलते हुए मुकाबले को एक तरफा करने में अहम योगदान निभाया. यहां हम किस गेंदबाज की बात कर रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
Glenn Maxwell ✅
Glenn Phillips ✅
Netravalkar ✅
Three wickets for Haris Rauf in the first match of MLC. 🔥 pic.twitter.com/7LOoimIQAG---Advertisement---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) June 13, 2025
हारिस रउफ ने झटके 3 विकेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने इस मैच में अच्छी लय में गेंदबाजी की. उन्होंने 3.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 30 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राउफ ने एक रन आउट में भी योगदान दिया. इस मैच में उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों के विकेट झटके.
HARIS RAUF GETS GLENN MAXWELL ONCE AGAIN – THIS TIME IN MLC. 🔥 pic.twitter.com/IKnjNgoh1v
---Advertisement---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) June 13, 2025
हारिस रउफ का टी20 इंटरनेशनल करियर
पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में हारिस रउफ पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. उन्होंने 2 मैच खेलते हुए केवल 1 विकेट ही हासिल किया था. इसके अलावा बांग्लादेशी बल्लेबाजों को उनको खेलने में कोई कास दिक्कत भी नहीं हो रही थी. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो टीम के लिए 85 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 119 विकेट हासिल किए हैं.
सेन फ्रांसिस्को ने आसानी से जीता मुकाबला
सेन फ्रांसिस्को ने ये मैच बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 269 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम केवल 146 रनों पर ही सिमट गई. सेन फ्रांसिस्को ने इस एकतरफा मैच में 123 रनों की बड़ी जीत हासिल की.
ये भी पढ़िए- वनडे में पहली बार हुआ ये कारनामा, भारत-इंग्लैंड को पीछे छोड़ नीदरलैंड्स ने रचा इतिहास