रेप के आरोप में जेल जा चुके नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामीछाने ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. ग्लासगो में खेले गए T20 ट्राई सीरीज मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए. संदीप ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक का मौका भी बनाया, लेकिन वो चूक गए. फिर भी उनका प्रदर्शन स्कॉटिश बल्लेबाजों पर भारी पड़ा. खास बात यह रही कि उन्होंने 18 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. संदीप वही खिलाड़ी हैं जिन पर 2022 में रेप का आरोप लगा था, कोर्ट ने 2024 की शुरुआत में उन्हें दोषी करार देते हुए 8 साल की सजा भी सुनाई थी. हालांकि, बाद में अपील पर वो बरी हो गए. अब वही गेंदबाज 3100 रुपए फीस लेकर अपनी राष्ट्रीय टीम को जीत दिला रहा है.
ये भी देखें:- IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए ट्रेन से लीड्स पहुंची टीम इंडिया, बुमराह समेत ये खिलाड़ी आए नजर