IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार शाम को मुंबई इंडियंस अपनी तय दिख रही हार को जीत में बदल दिया. दरअसल वो मैच जो दिल्ली कैपिटल्स की मुट्ठी में नज़र आ रहा था, वहां मुंबई इंडियंस की किस्मत बदलने में रोहित शर्मा के इशारे को क्रेडिट दिया जा रहा है. मैच में रोहित शर्मा दिल्ली की पारी के दौरान डगआउट में बैठे हुए थे, जहां से उन्होंने एमआई के कोच महेला जयवर्धने को ड्यू से गीली हो चुकी पुरानी गेंद को बदलने और नई गेंद से दोनों बोलिंग एंड पर स्पिन गेंदबाज़ी लगाने की सलाह दी.
रोहित की सलाह से पलटी बाज़ी
नई गेंद से स्पिन लगाने की रोहित की सलाह ने असर भी दिखाया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की विकेट्स का पतझड़ शुरू हुआ और मैच वापस मुंबई की झोली में आ गया. 12 रन से हासिल हुई इस रोमांचक जीत के बाद कुछ लोगों ने इसका श्रेय रोहित शर्मा को दिया. जबकि टीम की कप्तानी और फैसले लेने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के हाथ में थी. इसी बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब खुलकर हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है.
Simon Doull🎙; Matthew, Rohit Sharma just told the management to start spin attack against stubbs and they got his wicket
— Gillfied⁷ (@Gill_Iss) April 13, 2025
Matthew Hayden🎙; That's why we call him genius, He has the best cricketing IQ💯 pic.twitter.com/StLV7Wsn6w
हार्दिक के समर्थन में मांजरेकर
ये बात सच है कि रोहित शर्मा ने डगआउट में रहते हुए कोच जयवर्धने से चर्चा की थी. लेकिन मांजरेकर इसके विपरीत मानते हैं कि हार्दिक ने बतौर कप्तान एक सलाह को मानने का जोखिम लिया, इसलिए जीत के क्रेडिट उन्हें भी मिलना चाहिए. मांजरेकर ने कहा, ‘वहां बहुत से लोग होते हैं सुझाव देने के लिए, लेकिन असली बात तो उस इंसान की होती है जो बीच में खड़ा है और जिसे फैसला लेना होता है. हार्दिक ने सुझाव को सुना, ये सबसे बड़ी बात है. अगर आप यहां भी रोहित को क्रेडिट दे रहे हैं और हार्दिक पंड्या को नहीं, तो ये गलत बात होगी. अगर सुझाव फेल हो जाता, तो आप हार्दिक को ही दोष देते.’
Jeete to Rohit, haare to Pandya aise kaise.
— Ajay Jadhao (@TheAjayJadhao) April 13, 2025
Manjrekar not holding back.#HardikPandya #rohitsharma #MIvsDC pic.twitter.com/2ycQSzfuRo
रोहित की जगह कर्ण को उतारा
एक और बात जो मुंबई इंडियंस की जीत में हार्दिक को श्रेय देने की अहम वजह बनती है वो ये है कि मैच के दौरान जब करुण नायर दिल्ली के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे, उस वक्त हार्दिक ने रोहित की जगह कर्ण शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतारा. ये कप्तान हार्दिक का ही फैसला था, जिसके बाद कर्ण ने पूरी तरह से मैच पलट दिया. मैच में कर्ण ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 अहम विकेट झटके.
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: प्लेऑफ के लिए चेन्नई के सामने लखनऊ की चुनौती, गुरु-चेले की जोड़ी पर रहेंगी सबकी निगाहें